बैट्री फार्म स्थित लेफ्टिनेंट सागर सेमवाल के आवास पर पहुंचे विधायक प्रमचंद अग्रवाल दी बधाई किया सम्मान

ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बैटरी फार्म, श्यामपुर निवासी सागर सेमवाल के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर उनके आवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने लेफ्टिनेंट सागर सेमवाल को पहाड़ी टोपी पहनाकर, माला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
साथ ही डॉ. अग्रवाल ने सागर सेमवाल के पिता राम स्वरूप सेमवाल (सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त) एवं माता सोबती देवी को शॉल ओढ़ाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि मात्र 22 वर्ष की आयु में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनना अत्यंत गौरव का विषय है। सागर सेमवाल ने कम उम्र में देश सेवा का मार्ग चुनकर युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा राष्ट्र की शक्ति और भविष्य हैं।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री पंकज जुगलान, खुशीराम कुकरेती, दिनेश प्रसाद भट्ट, कमला नेगी, प्रकाश भट्ट, दीपा देवी, वीरेंद्र भट्ट, श्रीमती बसंती पैन्यूली, देव प्रकाश सेमवाल, जसोदा सेमवाल सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।



