ऋषिकेश में “स्वावलंबिनी दीपावली मेला” का विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने किया शुभारंभ

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को समर्पित “स्वावलंबिनी दीपावली मेला” का विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने किया शुभारंभ
ऋषिकेश: रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवाज़ की अध्यक्ष  शुभांगी रैना, सचिव  माधवी गुप्ता एवं समस्त दिवास परिवार के तत्वावधान में दीपावली के शुभ अवसर पर महिला सशक्तिकरण को समर्पित “स्वावलंबिनी दीपावली मेला” का भव्य आयोजन होटल अमारिस के  एग्ज़िबिशन हॉल नंबर 1 एवं 2 में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा  कुसुम कंडवाल  द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवाज़ द्वारा आयोजित यह मेला महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का उत्कृष्ट उदाहरण है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं, और ऐसे आयोजनों से उन्हें एक सशक्त मंच प्राप्त होता है, जहाँ वे अपने हुनर को समाज के सामने प्रदर्शित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि “स्वावलंबिनी दीपावली मेला” न केवल दीपों का पर्व मनाने का अवसर है, बल्कि यह “आत्मनिर्भर भारत” की भावना को भी सशक्त करता है।डॉ. अग्रवाल ने आगे कहा कि आज की नारी केवल गृहिणी नहीं, बल्कि उद्यमी, समाजसेवी और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाली शक्ति है। ऐसे आयोजनों से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सभी महिला उद्यमियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली जैसे पर्व पर यह मेला समाज में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करता है।
कार्यक्रम में विभिन्न महिला उद्यमियों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद, पारंपरिक परिधान, आभूषण, गृह सज्जा सामग्री, और दीपावली से संबंधित आकर्षक वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया। इन स्टॉल्स ने स्थानीय कला, संस्कृति और हस्तकला की झलक प्रस्तुत की, जिससे आयोजन स्थल पर उत्सव का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवाज़ की अध्यक्ष शुभांगी रैना ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज में अपनी पहचान बनाने का अवसर देना है। सचिव माधवी गुप्ता ने कहा कि महिलाओं की रचनात्मकता और मेहनत ही इस मेले की आत्मा है, और क्लब आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहित करता रहेगा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर की महिलाएं, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने महिला उद्यमियों द्वारा प्रदर्शित कार्यों की सराहना की और आयोजन की सफलता के लिए क्लब को बधाई दी.

Related Articles

हिन्दी English