ऋषिकेश :मिस यूनिवर्स हरनाज संधू पहुंची तीर्थनगरी, योग सीखने आध्यात्म और आयुर्वेद की जानकारी लेने

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मिस यूनिवर्स हरनाज संधू तीर्थ नगरी ऋषिकेश #Rishikesh पहुंची हैं. वह अपने निजी दौरे के तहत 7 दिन वह यहां रुकेंगी. हरनाज अपनी माता के साथ यहां पर पहुंची हैं. माँ गंगा के तट पर योग और आयुर्वेद के जरिए स्वास्थ्य लाभ पाने को #MissUniverse मिस यूनिवर्स हरनाज संधू तीर्थ नगरी पहुंची हैं. इस दौरान वे शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाकर प्रसन्न और स्वस्थ रहने की जानकारियां भी हासिल कर रही हैं. हरनाज आरोग्यधाम पहुंची हैं और आरोग्यधाम के डॉक्टर अमृतराज उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं. एक हफ्ते तक वह मां गंगा के तट पर योग की अलग-अलग विधाओं का अभ्यास करेंगी. धाम के आयुर्वेदाचार्य डॉ नीलम अग्रवाल ने मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को मन और प्राण शक्ति को शांत रखने के संबंध में बताया. वहीँ इस दौरान उनके डाइट प्लान और आयुर्वेदिक औषधि के जरिए बिमारी को कैसे छुटकारा पाया जाए उसकी भी जानकारी दी जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले भीमिस यूनिवर्स चुने जाने से पहले भी वह यहां पर योग सीखने आ चुकी हैं.

Related Articles

हिन्दी English