ऋषिकेश : “भूत” सवार हो गया था हीरो बनने का 15 साल के वैभव नौटियाल के सर पर, अक्षय की फिल्म शूटिंग देखने मसूरी निकला था, पहुँच गया ऋषिकेश

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : ऋषिकेश पुलिस द्वारा 3 दिन पूर्व राजपुर देहरादून से फिल्म की शूटिंग देखने मसूरी के लिए निकले 15 वर्षीय लापता बालक को बरामद कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया.

आज दिनांक 3 मार्च 2022 को श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र चीता मोबाइल को गस्त के दौरान एक बालक संदिग्ध/लावारिस अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया| चीता मोबाइल के द्वारा उक्त बालक से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ उक्त बालक का नाम वैभव नौटियाल पुत्र नत्थू लाल नौटियाल निवासी किशनपुर जाखन थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 15 वर्ष है जो कि 3 दिन पूर्व अपने घर से अक्षय कुमार की शूटिंग देखने के लिए मसूरी निकला था. (अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग कई दिन से मसूरी में चल रही है) जिसके मन में हीरो बनने का भूत सवार हो चुका है| चूंकि बालक का परिवार पहले श्यामपुर में रहते थे.

ALSO READ:  पीजी कॉलेज ऋषिकेश के छात्रों ने विज्ञान धाम व वन अनुसंधान संस्थान (FRI) का शैक्षणिक भ्रमण किया

बालक मसूरी से श्यामपुर आ गया तथा यहां से ₹500 लेकर मुंबई जाना चाह रहा था| जिसके पश्चात उक्त बालक को चौकी पर लाया गया तथा उक्त बालक के परिजनों से संपर्क किया गया. जिसके पश्चात उक्त बालक के परिजन चौकी में उपस्थित हुए तथा उक्त बालक वैभव को उसके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया| परिजनों के द्वारा सहयोग के लिए ऋषिकेश पुलिस का धन्यवाद करते हुए प्रशंसा की गई|

Related Articles

हिन्दी English