ऋषिकेश में सदस्यता अभियान का शुभारम्भ किया मंत्री सुबोध उनियाल ने, बोले जिसका बूथ कमजोर वह लम्बी राजनीती नहीं कर सकता है
- आपके पास मौक़ा है जनता के बीच जाने का, आगामी चुनावों में मददगार होगा साबित : सुबोध उनियाल
- जिसका बूथ कमजोर होगा वह लम्बी राजनीती नहीं कर सकता है ; सुबोध उनियाल
- बूथ से तय होगा कार्यकर्ता का वजूद, आम कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री बन सकता है भाजपा में : सुबोध उनियाल
- जिले के एक लाख और हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का है लक्ष : सुबोध उनियाल
- सदस्यता के लिए मिस कॉल नंबर भी जारी किया मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान
- संगठन से सरकार बनती है, कार्यकर्ता को बेबाक हो कर काम करना चाहिए : सुबोध उनियाल
- मिस्ड कॉल अभियान के जरिए पार्टी का सदस्य बनाने के लिए भाजपा ने मिस्ड कॉल नंबर- 8800002024 भी जारी किया है, लोग नमो ऐप के माध्यम से भी भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुवात हो चुकी है. भाजपा में हर 5-6 वर्ष में सदस्यता का नवीनीकरण होता है. पार्टी हर 6 वर्ष में मेम्बरशिप रिन्यू करती है….उसी प्रक्रिया के तहत यह अभियान जारी है. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला ऋषिकेश में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान 2024 के जिले स्तर पर लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री और देहरादून जिले के प्रभारी सुबोध उनियाल उपस्थित रहे l इस अवसर पर उनियाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा की 2 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई और 3 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सदस्यता ग्रहण की गई. आज 4 सितंबर को सभी जिलों में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है l
उन्होंने कहा कि राजनीति में हमेशा कार्यकर्ता कुछ महत्वाकांक्षा लेकर आता है और यदि वह महत्वाकांक्षी है तो निश्चित रूप से उसे सर्वप्रथम अपने बूथ को मजबूत बनाने का बीड़ा उठाना होगा l यदि कोई व्यक्ति अपने बूथ में मजबूत नहीं है तो वह एक अच्छा नेता नहीं बन सकता है l जितना आप अपने बूथ को सवारेंगे उतना ही आपकी पार्टी मजबूत होगी और आपका स्तर ऊंचा होगा l क्योंकि हमारे पास यही अवसर है कि जब हम अपने बूथ के प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं उनका हाल चाल जान सकते हैं तथा उनको भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवा सकते हैं l इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदत्त योजनाओं के विषय में उनको बता सकते हैं और यदि वह उन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं तो उसकी याद उनको दिला सकते हैं l इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई और कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है और यह एक परिवार है और हमें इस अपने परिवार को संगठित रखना है. इसे और अधिक मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करना है lकैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, महामंत्री दीपक धमीजा एवं राजेंद्र तड़ीयाल, सह प्रभारी नलिन भट्ट, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेंद्र सकलानी, निर्वातमान मेयर अनिता ममगाईं, सदस्यता अभियान के संयोजक मनोज ध्यानी, सह संयोजक राजकुमार राज एवं गणेश रावत, जिला मंत्री विनय कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, राहुल अग्रवाल, कपिल गुप्ता, कविता शाह, जयंत शर्मा, मोनिका गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल, संजय शास्त्री, संजीव चौहान, दिव्या बेलवाल, संदीप गुप्ता, आशा शर्मा, विनोद भट्ट देवदत्त शर्मा संजय व्यास तनु तेवतिया सहित बहुत सारे देवताले कार्यकर्ता उपस्थित रहे.