मुनि की रेती : सेवा पखवाड़े के अंतगत आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मंत्री सुबोध उनियाल ने किया
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, २ अक्तूबर तक होंगे कई कार्यक्रम


- भाजपा की तरफ से गंगा रिसोर्ट में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, मंत्री सुबोध उनियाल ने किया शुभारम्भ
- सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित हो रहे हैं बिभिन्न कार्यक्रम, २ अक्तूबर तक चलेंगे: रीना उनियाल
मुनि की रेती : ढालवाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम भाजपा मंडल भगवती काला के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसने नरेन्द्र नगर के स्थानीय विधायक और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम मुनि की रेती स्थित गंगा रिसोर्ट में आयोजित हुआ था.

रविवार को हुए कार्यक्रम में सुबह 10:00 बजे गढ़वाल मंडल में कार्यक्रम संयोजक अर्चित पांडे संदीप शर्मा के द्वारा शिविर संपन्न करवाया गया. जिसमें मुनि की रेती ढालवाला मंडल के पदाधिकारी ने एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान, सभी ने रक्तदान किया. मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, “इस तरह के कार्यक्रम जो हो रहे हैं ये सेवा पखवाड़े के अंतर्गत हो रहे हैं. २ अक्तूबर तक ये कार्यक्रम चलेंगे. रक्तदान महादान माना जाता है. ऐसे में समाज के काम आएगा. यही उद्देश्य भी है.”…..भाजपा कार्यकर्ता रीना उनियाल ने कहा, “यह काफी अच्छा रक्तदान शिविर लगा, एक महादान से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है. ऐसे में कहीं न कहीं इस तरह कार्यक्रम हम कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हैं कुछ अच्छा करने के लिए समाज में. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन से शुरू हुए कायर्क्रम अब महात्मा गाँधी के जन्म दिन के अवसर पर इनका समापन होगा.हमें ख़ुशी है. दोनों ही महापुरुषों के जन्म दिन को इस तरह मना रहे हैं.” इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उदय सिंह रावत प्रदेश मंत्री नलिन भट्ट पूर्व अध्यक्ष रोशन रतूड़ी उपाध्यक्ष प्रेम दत्त सेमवाल वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश पुरी, देवेश उनियाल मदन सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष भगवती काला, नरेन्द्रनगर ग्रमीण मंडल अध्यक्ष रमेश पुंडीर, रीना उनियाल, इतवार सिंह रावत, योगेश उनियाल राजू थलवाल अक्षत भट्ट संदीप शर्मा नीमा पवार मधु रावत चंदा सिंह, रोशनी राणा विश्वेश्वर उनियाल रोशनी राणा चंदा सिंह विमला बडोला, किरण, आरती, सचिन पैन्यूली अक्षत भट्ट,मुकेश नेगी, शुभम बेलवाल आलोक बलूनी सूरज बलूनी,रोहित गोदियाल, राजू ,राकेश संगर सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे.