एम्स ऋषिकेश पहुंचे मंत्री सतपाल महाराज CM योगी की माता से मिलने


ऋषिकेश :उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी से मुलाकात की. इस दौरान उनकी हाल जाना. समबन्धित डॉक्टर्स से भी बात कर जानकारी ली. आपको बता दें,सोमवार को योगी आदित्यनाथ खुद भी पहुंचे थे माता को देखने. उससे पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे थे. सतपाल महराज ने कहा, ” एम्स ऋषिकेश में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की माताजी जी से भेंट कर उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।” आपको बता दें शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुई थी सावित्री देवी. आँख में इन्फेक्शन के चलते उनका ऑपरेशन किया गया था. अब उनकी हालत सामान्य है. उम्मीद जताई जा रही है जल्द उन्हें छुट्टी दे दे जाएगी एम्स से.