मंत्री प्रेमचंद ने जताया आभार कार्यकर्ताओं का रोड शो सफल बनाने के लिए

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने देर शाम कार्यकर्ताओं, पार्षद उम्मीदवारों को रोडशो में अपने समर्थकों के साथ भारी संख्या में पहुंचने पर आभार प्रकट किया।देर शाम चुनाव कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में आयोजित बैठक में मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा और उनके प्रत्याशियों को आज हर कोई अपना आशीर्वाद देने आ रहा है। उन्होंने कहा कि रोड शो में करीब 5000 समर्थकों का जनसैलाब का उमड़ना यह दर्शाता है कि भाजपा के मेयर सहित सभी 40 पार्षद प्रत्याशियों की जीत निश्चित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह आवाहन किया कि 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव में अपने मत का प्रयोग समय पर जाकर करें और इसके लिये लोगों को भी जागरूक करें।

ALSO READ:  कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव के समर्थन में विशाल जनसभा का हुआ आयोजन

इस अवसर पर चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, चुनाव प्रभारी संजय शास्त्री, सह चुनाव संयोजक पुनीता भंडारी, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार सतीश सिंह, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, सरोज डिमरी, कपिल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, प्रतीक कालिया, कृष्ण कुमार सिंघल, जितेंद्र अग्रवाल, पूर्व मेयर अनिता ममगाई, लल्लन राजभर, मोहित बिट्टू, नितिन सक्सेना, जयंत किशोर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English