मुनि की रेती : ढालवाला स्थित भारतीय ग्रामोत्थान संस्था पहुंचे मंत्री गणेश जोशी जानी प्रक्रिया कैसे उत्पादों से उत्पादन किया जा रहा है

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मंगलवार को ढालवाला पहुंचे.  इस दौरान वहां पर उन्हूने भारतीय ग्रामोत्थान संस्था  में पहुंचकर वहां की  प्रक्रिया को जाना. उन्हूने ख़ुशी जाहिर की और कहा  “आज ऋषिकेश स्थित भारतीय ग्रामोत्थान संस्था पहुँचकर वहाँ भीमल, कंडाली व भांग जैसे स्थानीय पौधों के रेशों से विभिन्न उत्पाद तैयार कर रही मातृशक्ति से भेंट कर इन उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया को जाना।यह संस्था महिलाओं को संगठित व स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर उत्कृष्ट उत्पाद तैयार कर रही है तथा इन उत्पादों की मार्केटिंग कर हमारी माताओं व बहनों को स्वरोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर रही है।संस्था द्वारा कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर तथा कम्युनिटी रेडियो स्टेशन भी संचालित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की  सरकार आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के संकल्प में देश की मातृशक्ति की भागीदारी बढ़ाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है और इसका परिणाम हमें भारतीय ग्रामोत्थान जैसी संस्थाओं के रूप में प्राप्त हो रहा है।मैं संस्था से जुड़ी सभी माताओं एवं बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”

Related Articles

हिन्दी English