ऋषिकेश में प्रदेशीय मौन पालन परिषद का कैम्प कार्यालय खुला, मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्घाटन

मौन का मतलब मधुमक्खी होता है, कुमाऊ में मधुमक्खी को मौन ही बोलते हैं

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :  हनुमंतपुरम गंगा नगर में प्रदेशीय मौन (मधुमक्खी)  पालन परिषद के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने. मंगलवार को हुए कार्यक्रम में उन्हूने ऋषिकेश निवासी दर्जा  राज्यमंत्री  गिरीश डोभाल जिन्हें उपाध्यक्ष बनाया है प्रदेशीय मौन परिषद्, उत्तराखंड. का.  उनके कैंप कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे जोशी. इस अवसर पर उन्हूने कहा, “ज ऋषिकेश स्थित हनुमंतपुरम गंगा नगर में प्रदेशीय मौन पालन परिषद के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया।Pushkar Singh Dhami सरकार किसान भाइयों को सब्सिडी पर बी-बॉक्स व उपकरण तथा महिलाओं व लघु कृषकों को प्रशिक्षण प्रदान कर प्रदेश में मौनपालन को बढ़ावा दे रही है। जिससे न केवल उनकी आय में वृद्धि हो रही है बल्कि पर-परागण के माध्यम से फसलों की उत्पादकता व गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है।उत्तराखंड में लगभग 8000 मधुमक्खी पालक, 95000 कॉलोनियों का संचालन कर रहे हैं, जिससे 1900 टन वार्षिक शहद उत्पादन हो रहा है।हमारी सरकार प्रदेश में एग्री एलाइड क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर प्रदेश के विकास में कृषि की भागीदारी बढ़ाने हेतु संकल्पबद्ध है और इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है।”

वहीं  गिरीश डोभाल, उपाध्यक्ष, प्रदेशीय मौन परिषद्, उत्तराखंड  ने बताया, मौन उत्पादन को बढ़ाना निश्चित तौर पर लक्ष है.  सरकार ने इसको गंभीरता से लिया है.  साथ ही युवाओं को जोड़ना, रोजगार के तौर पर इसको उनके आगे रखना भविष्य की योजना है. उन्हूने कहा, ज्योलीकोट (नैनीताल) में मौन पालन का कार्यालय है. वहां पर लगभाग ८ प्रजातियों का शहद मिलता है. ऐसे में हमारे इस इलाके में भी बहुत संभावना है. जैसे थानो, बदेरना, इठारना, भोगपुर, बेल्ट ऐसी है जहाँ पर इसका अच्छा उत्पादन हो सकता है. पन्त नगर यूनिवर्सिटी से भी काफी फायदा ले सकते हैं हम. इस अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री और वर्तमान विधायक ऋषिकेश प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर शम्भू पासवान समेत कई लोग शामिल रहे.

Related Articles

हिन्दी English