मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर हनुमान चालीसा तथा श्रीराम स्तुति का पाठ किया

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश  : क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर हनुमान चालीसा तथा श्रीराम स्तुति का पाठ किया। इस दौरान भगवान रघुनाथ मंदिर में पुष्पांजलि अर्पित की गई।त्रिवेणी घाट रोड स्थित रघुनाथ मंदिर में आयोजित श्रीराम मंदिर प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि साल 2024 की 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। साल 2025 में इस उत्सव को पूरा एक वर्ष हो रहा है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, संजय शास्त्री, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, मण्डल अध्यक्ष रुचि जैन, पूनम डोभाल, राधे जाटव, अशोक पाल, रिंकी राणा, सुमन रावत, दिव्या बेलवाल, रीना शर्मा, सुरेंद्र कक्कड़, हिमानी डोली, सोनू पांडेय, राजवीर रावत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English