मंत्री डा प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन व्यवसायियों (होटल/होमस्टे/राफ्टिंग गाइडों) को पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया
ऋषिकेश :क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन व्यवसायियों (होटल/होमस्टे/राफ्टिंग गाइडों) को पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रदेश में आने वाले सैलानियों के स्वागत एवं सत्कार तथा ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण की हमारी गौरवशाली परंपरा को बनाए रखते हुए विश्व पर्यटन दिवस का महत्व जन-जन तक पहुंचाने में सहभागी बनने की अपील भी की।बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने होटल व्यवसायी एसएस बिष्ट और उनकी धर्मपत्नी जमुना बिष्ट, राफ्टिंग व्यवसायी अमित पाल, प्रवीण सिंह रावत और अनुभव पाल, होटल व्यवसायी अभिनव गोयल, चंदन सिंह राणा, भगवती रतूड़ी, होम स्टे व्यवसायी संजीव पाल, विजेंद्र मोंगा को सम्मानित किया।
इस मौके पर डा. अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड का अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत के कारण देश और दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर विशेष स्थान है। यहां के त्योहार, मेलों और उत्सवों में प्रदेश की बहुआयामी लोक संस्कृति, हस्तशिल्प, नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य, लोक संगीत एवं नृत्यों की विविधताएं सैलानियों के लिए सदैव ही आकर्षण का केन्द्र रही हैं।डा. अग्रवाल ने कहा कि हमारे चारधाम सदियों से देश व दुनिया के करोड़ों लोगों के आस्था के केंद्र रहे हैं। राज्य की आर्थिकी को मजबूती देने में पर्यटन का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि रोड़ कनेक्टिविटी एवं हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार से निश्चित रूप से राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की आर्थिकी के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को भी मजबूत किया जा रहा है। पहाड़ में रेल का सपना पूरा होने जा रहा है। राज्य के नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य के कारण पर्यटन, उद्योग एवं व्यापार की यहां अपार संभावनाएं हैं। राज्य में होम स्टे को और बढ़ावा दिया जा रहा हैं। इससे ग्रामीण पर्यटन तथा आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी।डा. अग्रवाल ने कहा कि पर्यटन राज्य के विकास और रोजगार दोनों का आधार भी है। पर्यटन स्थल हमारी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक सभ्यताओं के प्रतीक तथा हमारी पहचान हैं। दिव्यता एवं आध्यात्मिक अनुभूति के केंद्र उत्तराखंड में पर्यटन को रोजगार से जोड़ने के लिए नए पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड ‘‘अतिथि देवो भवः’’ के संदेश को देश और दुनिया में पहुंचाने के साथ ही अतिथियों के सत्कार के लिए सदैव तत्पर रहा है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा निर्मला उनियाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, पुनीता भंडारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शंभू पासवान, दिनेश रावत आदि उपस्थित रहे।
One attachment • Scanned by Gmail
ReplyForward
|