मुनि की रेती : ढालवाला में अध्यापकों को वितरित किये नियुक्ति पत्र मंत्री धन सिंह और मंत्री सुबोध उनियाल ने
मुनि की रेती : बुधवार को ढालवाला मुनि की रेती इलाके में एक संस्थान में प्वरदेश सरकार में वन मंत्री सुबोध उनियाल एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने टिहरी जनपद के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 2024 में चयनित 104 सहायक अध्यापकों एवं 10 सहायक अध्यापकों (L T) को नियुक्ति पत्र दिए गए. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी अध्यापकों को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं हैं हमारी तरफ से. साथ ही उन्हूने कहा सरकार रोजगार देने में कभी पीछे नहीं हटेगी. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी जी भी मौजूद रहे। नियुक्ति पत्र पाने के बाद सरकारी नौकरी पाने की ख़ुशी साफ़ अध्यापकों के चेहरे पर नजर आ रही थी.