मंत्री अग्रवाल ने दिया मंगलेश डंगवाल की जान माल की सुरक्षा का भरोसा
- भावुक हुए डंगवाल तो मंत्री अग्रवाल ने दिया आश्वासन
- क्या डंगवाल पुलिस को भी शिकायत देते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी
ऋषिकेश : गढ़ सेवा संस्थान की ओर से आयोजित गढ़वाली सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम में प्रस्तुति के दौरान लोग गायक मंगलेश डंगवाल मंच पर फूटकर रोने लगे उन्हें रोता देख मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल तथा मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान की आंखें भी भर आई।मंगलेश डंगवाल ने मंच से कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में ना आने के लिए उन्हें विभिन्न माध्यमों से धमकी दी गई. यहां तक की जान से मरने तक जैसी बात भी कुछ तथाकथित द्वारा दी गई इस पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह धर्म नगरी है यहां ऐसा माहौल नहीं है और उनके क्षेत्र की जनता के ऐसे संस्कार नहीं है। उन्होंने कहा कि फिर भी वह राज्य सरकार के अंग होने के नाते यह भरोसा दिलाते हैं कि उनकी जान माल की सुरक्षा की जाएगी।किसी को भी जान से मारने की धमकी देना सही नहीं है. लेकिन यहाँ धमकी का मामला है, तो क्या डंगवाल पुलिस को शिकायत देते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी.