दिल्ली-देहरादून मार्ग पर मिनी बस धू धू कर जली..यात्री कूदे बचाई जान

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली देहरादून हाईवे पर बड़ा हादसा होते-होते टला

मिनी बस में लगी अचानक आज सभी यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

सहारनपुर :  जाको राखे साइयां मार सके ना कोय बाली कहावत उस समय चरितार्थ होते दिखाई दी जब भीषण गर्मी के चलते एक टूरिस्ट मिनी बस में अचानक से आग लग गई बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्रियों ने कूद कर जान बचाई।
शुक्रवार को दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली से देहरादून जा रही एक टूरिस्ट मिनी बस जैसे ही जनपद सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में मोहंड के जंगल में पहुंची तो उसमें अचानक से आग लग गई आग लगने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया बस में सवार सभी यात्रियों ने कूद कर वामुश्किल जान बचाई। बस में लगी अचानक आग के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिहारीगढ़ पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि देहरादून जा रही मिनी बस में तकनीकी खराबी होने के कारण अचानक से आग लग गई। मिनी बस में लगभग दो दर्जन यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि बस में सवार सभी यात्री सकुशल हैं और वह दिल्ली से देहरादून जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को बस में बैठा कर देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया है। टूरिस्ट बस में आग लगने के बाद सभी यात्रियों के कुशल बच जाने पर वहां मौजूद भीड़ में सभी लोगों को कहते सुना की जाको राखे साइयां मार सके ना कोए।

Related Articles

हिन्दी English