खनिज से भरे डंपर ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, 1 की मौत दूसरा गंभीर, भीड़ ने लगाया जाम
गंदेवड चिलकाना मार्ग पर गांव कम्बोमाजरा के पास खनिज से भरे डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़ ने जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ, कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। गुस्साई भीड़ पुलिस को शव को उठाने नहीं दे रही थी। इसी दौरान आक्रोशित भीड़ पुलिस के साथ हाथापाई पर उतारू हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम के आश्वासन के बाद ही भीड़ शांत हुई और जाम खोला।
हादसा सोमवार की देर शाम हुआ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव मझाड़ी निवासी अमन पुत्र श्याम सिंह अपने साथी धर्मवीर निवासी गांव तिवड़ा माजरा के साथ बाइक से चिलकाना से अपने गांव वापस लौट रहा था। जैसे ही वे गांव कम्बोहमाजरा के पास पहुंचे तो उनकी बाइक को सामने से आ रहे खनिज सामग्री से डंपर ने टक्कर मार दी। इससे वे सड़क पर जा गिरे। हादसे में अमन की कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ पीड़ित परिवार को जमीन का पट्टा एवं मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़ी थी। स्थिती बिगड़ती देख कई थानों की फोर्स भी मौके पर बुला ली गई। सूचना मिलते ही एसडीएम रामजीलाल भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाया। एसडीएम के आश्वासन के बाद ही भीड़ ने जाम खोला और शव को उठाने दिया।