हरिद्वार : आतंकी की पत्नी हरिद्वार में कूड़ा बीन रही थी, हुई गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार से एक बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला गिरफ्तार आतंकी अली नूर की पत्नी है। जो हरिद्वार में कूड़ा बीनने का कार्य कर रही थी।

मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर एक बंगाली सी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला अवैध रूप से भारत में रह रही थी। उसके पास पासपोर्ट और वीजा भी नहीं था। महिला अपने तीन बच्चों के साथ रानीपुर क्षेत्र के एक गांव में रह रही थी।

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम के द्वारा हरिद्वार से आतंकी अली नूर को गिरफ्तार किया था और यह महिला उसी आतंकी की पत्नी है। महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ALSO READ:  आँखों की गुस्ताखियाँ फिल्म में रोल दिलाने के बहाने ठग लिए पूर्व CM निशंक की बेटी आरुशी से ४ करोड़

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एलआईयू को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर गांव में एक बांग्लादेशी महिला के अवैध रूप से रहने की सूचना मिली थी। जब जांच की गई तो पता चला वह महिला आतंकी अली नूर की पत्नी है जिसे पिछले दिनों यूपी एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया था। महिला से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रहीमा पत्नी अली नूर उल जावाद निवासी ग्राम जीरन थाना कोटालियारा, जिला गोपालगंज बांग्लादेश बताया। महिलाएं यहां पर कूड़ा बीनने का काम कर रही थी महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम हुआ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा महिला और उसके बच्चों को कोर्ट में पेश किया गया है।

ALSO READ:  उत्तराखंड में साहिबजादे जोरावर सिंह और फतह सिंह के नाम से रोड होगी, CM धामी ने किया अनुमोदन

आपको बता दें उत्तर प्रदेश की एटीएस में आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट तथा सहयोगी जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया था उस दिन पहले। इन आतंकियों में एक आतंकी रुड़की में नगला इमरती गांव का रहने वाला था इसका नाम मुदस्सिर था। बांग्लादेशी कामिल अली नूर के साथ नेपाल बॉर्डर से यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुदस्सिर आतंकी गतिविधियों में शामिल था मुझे शेर ने बांग्लादेशी कामिल अली नूर एवं दलहा को सलेमपुर में शरण दी थी जो कि हरिद्वार में है। महिला से गुप्तचर एजेंसियां अब पूछताछ करेंगी।

Related Articles

हिन्दी English