ऋषिकेश में महानगर कांग्रेस ने शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का फूंका पुतला

ख़बर शेयर करें -
  • कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला पर FIR होने के विरोध में फूंका पुतला मंत्री का 

ऋषिकेश : सोमवार को महानगर कांग्रेस ने कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के ऊपर फर्जी मुकदमा करने पर कैबिनेट मंत्री प्रेम अग्रवाल का पुतला फूंका।वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैसाख सिंह व चंदन पंवार ने कहा की लगातार सत्ताधारी लोग विपक्ष के ऊपर झूठे मुकदमे करवाने का काम कर रहे हैं ऋषिकेश कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के ऊपर भी उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा झूठे मुकदमे कराए गए हैं इसकी पूरी महानगर कांग्रेस घोर निंदा करते हैं अगर विपक्षी आम जनता की आवाज उठाने का काम नहीं करेगी तो कौन करेगा जिस तरह विधानसभा ऋषिकेश में सरकारी कामों पर धांधलें बाजी की जा रही है लगातार कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व पूरी कांग्रेस आवाज उठाने का काम कर रही है तो सरकार द्वारा उनके ऊपर झूठे मुकदमे कर दिए जाते हैं लेकिन इससे कांग्रेस नेता व कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है क्योंकि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा कहा हैं डरो मत ठीक उसी प्रकार पूरी कांग्रेस जनता की आवाज उठाने के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हैं चाहे फिर यह सत्ताधारी लोग कितने भी झूठे मुकदमे हमारे ऊपर कर लें।

ALSO READ:  बागेश्वर : महिला उद्यमिता को मिलेगा नया संबल – रेनू अधिकारी

नि० पार्षद राधा रामोला व पूर्व महिला महानगर अध्यक्ष मधु जोशी ने कहा कि यह जो कृत्य कांग्रेस नेता के साथ सरकार में बैठे मंत्री द्वारा किया गया है उसकी महिला कांग्रेस घोर निंदा करती है और लगातार हमारे कांग्रेस नेताओं के ऊपर ऐसे झूठे मुकदमे किए गए हैं लेकिन कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता आमजन की आवाज उठाने का काम करेगी और जो भी धंधे बाजी इन सरकार में बैठे मंत्रियों द्वारा व उनके राज दरबारों द्वारा किया गया है उसको उजागर करने का काम करेगी ताकि जो सरकार आमजन की कमाई से टैक्स लेने का काम करती है उसका सदुपयोग किया जाए और ऐसे झूठे मुकदमे कितने भी हो जाए हमारे कांग्रेस नेताओं के ऊपर हम डरने वाले नहीं हैं।

ALSO READ:  ऋषिकेश : विधानसभा अध्यक्ष, मध्यप्रदेश सरकार,  नरेन्द्र सिंह तोमर का सपरिवार का परमार्थ निकेतन में आगमन, मना जन्म दिन

मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, राजेंद्र कोठारी, ऋषि सिंघल, मधु जोशी, सरोज देवराड़ी, निवर्तमान पार्षद राधा रमोला, भगवान पंवार, देवेंद्र प्रजापति, मधु मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, प्रवीण जाटव, यूथ विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, सौरभ वर्मा, तरुण त्यागी, गौरव यादव, संजय शर्मा, कार्तिक कुशवाह, आशीष, गौरव जोशी, विशाल भारती, निशांत बागड़ी, लक्की रावत, हिमांशु कश्यप, अभिषेक राणा, अनमोल तड़ियाल, अजय खरोला, रवि चौहान, अखिल रावत, निखिल रावत, गौरव चौहान, आर्यन भारती, विपिन पयाल, सौरभ,आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English