मेरा भारत महान….भिखारी ने खरीदा 1 लाख 70 हजार का iPhone, 16 प्रो मैक्स…वो भी कैश….Video देखिये

ख़बर शेयर करें -
अजमेर/ राजस्थान : भारत देश भी कितना महान है. ….अब देखिये एक भिखारी ने कैश दे कर खरीदा 1 लाख 70 हजार का iPhone, 16 प्रो मैक्स. आम आदमी जिन्दगी बीत जाती है सोचते रह जाता है. कैसे खरीदूं ? लेकिन यह  खबर ऐसी है  जिसे देखकर/पढ़कर  आप भी चौंक जाएंगे भीख मांगने वाले ने खरीदा 1 लाख 70 हजार का iPhone, 16 प्रो मैक्स.  मामला राजस्थान के अजमेर का है.  भीख मांगने वाले युवक जिसका नाम शानू शेख के हाथ में दिखा iPhone 16 Pro Max, पूछने पर उसने बताया कि 1 लाख 70 हजार में फोन खरीदा है. जब उससे पूछा गया कि पैसे कहां से आए तो जवाब मिला- भीख मांग कर कमाए हैं. विडियो वायरल हो गया है.  अब कौन कहेगा भिखारी के पास पैसा नहीं होता या भारत गरीब है.
https://youtube.com/shorts/UOyND6d6B1o?si=IfPUU0kcqB2MS6JK

Related Articles

हिन्दी English