मुनि की रेती: पुलिस की सजगता से दिल्ली निवासी मानसिक बीमार व्यक्ति परिजनों के सुपुर्द

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : टिहरी जिले के मुनि की रेती में आज समय लगभग 00.12 बजे कॉलर रितु काजला पत्नी दीपांश काजला जिला निवासी द्वारिका दिल्ली  के द्वारा प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी गई थी उनका पति दीपांश काजला दिनांक 3-1-22 से घर से बिना बताए चला गया है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है वह जिन की लोकेशन मानीक गेस्ट हाउस बालक नाथ रोड तपोवन की आ रही है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा रात्रि में अधिकारी उप निरीक्षक पिंकी तोमर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर मानिक गेस्ट हाउस रवाना किया गया। जहाँ उक्त नाम का व्यक्ति दीपांश गेस्ट हाउस में ही रुका है। जिसके बाद उक्त व्यक्ति दीपांश को कांस्टेबल शेर सिंह के साथ पूछताछ हेतु थाने लेकर आए। जहाँ से दीपांश की पत्नी को सूचित किया गया।

ALSO READ:  नरेन्द्र नगर में चरस तस्करी के आरोप में ३ हरिद्वार निवासी तस्कर गिरफ्तार

सूचना प्राप्त होने पर आज समय 7:50 बजे उक्त व्यक्ति की पत्नी रितु अपने भाई अभिषेक काजला पुत्र जसवीर सिंह निवासी ईस्ट दिल्ली थाने पर आए। जहाँ से दीपांशु को सकुशल परिवार जनों के सुपुर्द किया गया।दीपांश के परिजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया और मुनि की रेती की पुलिस की तारीफ की है।

Related Articles

हिन्दी English