मानसिक स्वास्थ्य पर टिका है सशक्त समाज का आधार, -एम्स में हुआ रैली का आयोजन, आमजन को दिया संदेश

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के समापन पर एम्स में जन जागरूकता रैली आयोजित की गयी। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा रैली के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का संदेश दिया गया। एम्स ऋषिकेश में पिछले एक सप्ताह से मनाये जा रहे विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के समापन पर जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मनोचिकित्सा विभाग, काॅलेज ऑफ नर्सिंग और आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक जन जागरूकता रैली भी निकाली गयी। रैली संस्थान परिसर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मुख्य आडिटोरियम के निकट समाप्त हुई। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस रैली के समापन पर वक्ताओं ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही एक स्वस्थ और सशक्त समाज की आधार शिला है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के बिना शारीरिक स्वास्थ्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मानवीय आपदा की परिस्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य संवर्धन के लिए अत्यंत आवश्यक है। मनोचिकित्सा विभाग के हेड डाॅ. अनिन्द्या दास ने सप्ताह भर आयोजित विभिन्न गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। रैली में नर्सिग छात्राओं और अन्य विभागीय स्टाफ द्वारा स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ “मानसिक स्वास्थ्य-हर कदम साथ” का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्या श्री बलिजा, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) स्मृति अरोड़ा, सीएनओ डाॅ. अनिता रानी कंसल, मनोचिकित्सा विभाग के डॉ. विशाल धीमान, डॉ. जितेंद्र रोहिल्ला, प्रिया सिंह, डॉ. सचिन कुमार द्विवेदी, एसआर, जेआर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग से डॉ. जेवियर बेल्सी सी, डॉ. राजेश कुमार, प्रियंका, मुकेश व अन्नपूर्णा आदि कई शामिल थे।

Related Articles

हिन्दी English