यूपी : चौपाल में जल मिशन योजना के विभाग अधिकारियों को मेनका गाँधी ने क्यों लगाई कड़ी फटकार..जानिए

ख़बर शेयर करें -
  • बिना जाति और कौम पूछे सबकी मदद करना हमारी प्राथमिकताओं में : मेनका संजय गाँधी

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन भदैंया वि•ख• के ग्राम असवा में ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र वर्मा ब्लॉक स्तरीय जन चौपाल लगाकर 200 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को सुना।

ALSO READ:  ऋषिकेश : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने त्रिवेणी घाट पर किया योग

इस दौरान सांसद ने बिजली, नलकूप,राजस्व,नहर,पुलिस,कृषि,पीडब्लूडी विभाग की मिली शिकायतों को वहाँ मौजूद विभागीय अधिकारियों से तत्काल निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया।चौपाल में सबसे अधिक शिकायतें जल मिशन योजना की मिलने पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की हिदायत दी।इस दौरान उन्होंने कहा बिना जाति और कौम पूछे सबकी मदद करना हमारी प्राथमिकताओं में है।

Related Articles

हिन्दी English