यूपी : दो सड़कें मेरी बेटी जैसी हैं इनको कुछ नहीं होना चाहिए :मेनका संजय गाँधी

प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण योजना को सांसद मेनका गांधी ने किया जनता को समर्पित

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ कि सांसद श्रीमती मेनका गांधी तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर में है दौरे के दूसरे दिन सुल्तानपुर विकास भवन तिकोनिया पार्क में सभा को सम्बोधित करते हुऐ । शहर के प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण योजना को सांसद मेनका गांधी ने जनता को किया समर्पित।

ALSO READ:  ऋषिकेश :नाभा हाउस में मेयर शम्भू पासवान ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की, बोले पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी

मेनका गांधी ने कहा जो 2 सड़के है मेरी दो बेटियां हैं इनको कुछ होना नहीं चाहिए । पीडब्ल्यूडी एचसीएन से भी कहा की इनका ख्याल रखना मैं देखती रहूंगी । 4 साल के काफी बड़ी संघर्षों के बाद बन पाई है सड़क।

शहर सुंदरीकरण और साफ वातावर्ण के लिए ,शहर में इस सत्र में लगेंगे एक हजार पौधे।मेनका गांधी ने पेड़ लगाने की सलाह देते हुए कहा मौसम विभाग का माने तो अगली साल टेंपरेचर लगभग 50 डिग्री तक जाने की संभावना है इसको कम करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है एक पेड़ लगभग 7 डिग्री तक टेंपरेचर कम कर देता है इस वजह से हर घर एक पेड़ होना आवश्यक है। जहां जगह मिले वहा लगाओ कूड़ेदान पर भी लगाओ । जहां जगह मिले वहा लगाओ ।

ALSO READ:  CS ने प्रो. दुर्गेश पंत को धराली (उत्तरकाशी) के ऊपर अधिक ऊंचाई के क्षेत्र में ग्लेशियर और ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश दिए

Related Articles

हिन्दी English