ऋषिकेश कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को जल्द से जल्द करने के संदर्भ में प्रभारी निदेशक के माध्यम से कुलसचिव को ज्ञापन प्रेषित किया



ऋषिकेश : गुरुवार को ऋषिकेश कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को जल्द से जल्द करने के संदर्भ में प्रभारी निदेशक के माध्यम से कुलसचिव को ज्ञापन प्रेषित किया। छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि लगातार हमारी माँग है कि छात्रसंघ चुनाव की तिथि जल्द से जल्द घोषित की जाए जिसे चुनाव लड़ने वाले छात्रों को अपना प्रचार प्रसार करने का समय मिल सके। हिमांशु ने बताया कि पिछले वर्ष चुनाव ना होने की वजह से छात्र छात्राओं की समस्याओं को अनदेखा किया गया व किसी भी तरह से छात्र छात्राओं की कोई भी सुनवाई नहीं की गई हमारी विश्वविद्यालय से मांग है कि चुनाव की घोषणा की जाए अन्यथा छात्रसंघ व समस्त छात्र छात्राएं आंदोलन के बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
छात्र नेता मानव रावत और अभिनव जुगरान ने बताया की विश्वविद्यालय अपनी मन मानी करते हुए छात्रों की कोई ही समस्या को नहीं सुनता है लगातार एनएसयूआई छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर आवाज उठाने का काम करती आ रही है लेकिन उपर बैठे अधिकारियों को किसी भी छात्र छात्रा की कोई प्रवाह नहीं है छात्रसंघ चुनाव होने से छात्रों की समस्या को सही जगह तक पहुँचाने का कार्य किया जा सकता हैं जिससे छात्र छात्राओं की पढ़ाई में कोई समस्या नहीं आए। हमारी विश्वविद्यालय से माँग है की जल्द जल्द से चुनाव की घोषणा की जाए वरना समस्त छात्र छात्राएँ आंदोलन के बाध्य होंगे।मौके पर मानसी सती, आर्यन भर्ती, गौरव गुप्ता, रिहान बंदोलिया, अभिषेक, विशाल कुमार, महेंद्र बेलवाल, सुजल थापा, ऋषि शुक्ला, दीपक साहनी, आयुष थापा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।