ऋषिकेश :BLO पहुंची बकाया मानदेय की मांग को लेकर SDM से मिलने, सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश ग्रामीण और शहरी इलाके की BLO पहुंची तहसील में  एसडीएम कुमकुम जोशी से मिलने, सौंपा ज्ञापन
  • २०२३ का नहीं मिला मानदेय, एसडीम ऋषिकेश कुमकुम जोशी  ने दिया आश्वासन जल्द मिलेगा 
कुमकुम जोशी, उप जिलाधिकारी, ऋषिकेश

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला)  शुक्रवार को ऋषिकेश तहसील में बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर ऋषिकेश क्षेत्र के और ग्रामीण क्षेत्र जिसमें रानी पोखरी,डोईवाला व् अन्य इलाके  के कईं  बूथ लेवल अधिकारी  (BLO) जिसमें आशा और आंगनवाड़ी वर्कर भी थी,  एसडीएम कुमकुम जोशी से मिली.  इस दौरान उन्होंने अपना  मांग पत्र/ज्ञापन उनको सौंपा.  जिसमें उन्होंने मांग की है कि उन्हें 2023 का मानदेय अभी तक नहीं मिला है और साथ ही चेतावनी भी दी है कि सितंबर तक वर्ष 2023 के लंबित मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो आगामी सभी चुनावी कार्यक्रम का वे  बहिष्कार करेंगे करेंगी.  शुक्रवार को ऋषिकेश और डोईवाला इलाके के बीएलओ तहसील ऋषिकेश पहुंचे.  यहां BLO का शिष्टमंडल   ने एसडीएम ऋषिकेश कुमकुम जोशी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया. इस दौरान BLO ने बताया कि वह आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों की भी जिम्मेदारी निभा रही हैं, स्वास्थ्य सेवाएं आंगनबाड़ी के कार्य   के साथ उन्हें  अब क्रेच  का भी काम करना पड़ रहा है.  चुनाव की ड्यूटी में भी लगाया जाता है. बावजूद इसके न्यूनतम मानदेय दिया जाता है और वह भी समय पर नहीं मिलता है. रानी पोखरी इलाके की  BLO सीमा देवी, फरीदा  और राजेश्वरी देवी का कहना है कि एसडीएम को हमने अवगत कराया है आज. 2022 का चुनावी ड्यूटी का वार्षिक मानदेय एक साल बाद मिला, जबकि वर्ष 2023 का मानदेय अभी तक नहीं मिला है. सम्बंधित   अधिकारियों को हम कई बार बोल चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. हमें मानदेय नहीं दिया गया अभी तक.  साल में हमें केवल ₹6000 मानदेय मिलता है. बकाया भुगतान के साथ मानदेय में  बढ़ोतरी की  भी उन्होंने मांग रखी है.  सभी बीएलओ ने चेतावनी  देते हुए कहा,  सितंबर के अंतिम सप्ताह तक बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो आगामी चुनाव कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगी. इस मामले में पत्रकारों  से बात करते हुए हीं उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी ने कहा, मामले में आज BLO मुझसे मिलने पहुंची थी, उनका  मानदेय  जल्द उनको दे दिया जायेगा. चुनावी प्रक्रिया के बाद समय लगा है, BLO की संख्या काफी है. जल्द उनको दे दिया जायेगा.शासन को BLO की सम्बंधित मांगें प्रेषित कर दी जाएँगी.

Related Articles

हिन्दी English