ऋषिकेश शहर में 27 ईलेक्टोनिक बसों के संचालन का विरोध, मेयर को सौंपा ज्ञापन

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : उत्तराखंड विक्रम टेम्पो महासंघ के पदाधिकारियों ने आज ऋषिकेश शहर में 27 ईलेक्टोनिक बसो के संचालन के विरोध में नगर निगम ऋषिकेश के मेयर शम्भु पासवान को ज्ञापन देकर  अपना विरोध दर्ज कराया !विक्रम टैम्पो महासंघ के  पदाधिकारीयों का प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड विक्रम टेंपो महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत जी के नेतृत्व में इस संबंध में नगर निगम ऋषिकेश के मेयर शम्भु पासवान  से मिल कर उनको ज्ञापन प्रेषित किया !
अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया की ऋषिकेश के अंदर इलेक्ट्रिक बसके संचालन के संबंध में आज  नगर निगम ऋषिकेश के मेयर शम्भु पासवान जी से वार्ता की एवं अपनी समस्याओ को उनके समक्ष रखा, माननीय मेयर जी द्वारा समस्याओ को गंभीरता पूर्वक सुना एवं तत्काल  संबंधित अधिकारी को फोन कर सभी जानकारी प्राप्त की एवं उचित कार्य करने को निर्देशित किया तथा सहमति जताई! रामझूला विक्रम युनियन के अध्यक्ष सुनील कुमार ने मेयर  को अवगत कराया की विगत कुछ दिनों पूर्व उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी द्वारा 27 इ बसों की खरीद एवं ऋषिकेश शहर मे चलाने की सहमति प्रदान की थी जिसके विरोध मे स्थानीय परिवहन व्यवसाईयों ने विरोध जताया था. तथा शहर के अंदर पहले से ही 3500 के करीब ई रिक्शा एवं 1800 के करीब विक्रम ऑटो का संचालन हो रहा है और इसी संख्या में हरिद्वार से रजिस्ट्रेशन हुए थ्री व्हीलर पैसेंजर भी इन्हीं रुटों पर चलते हैं.  जब शहर में पहले से ही लोकल परिवहन की सुविधा है तो इन बसों की यहां क्या आवश्यकता है.
शहर के अंदर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है हमारी मुख्य मांगे ऋषिकेश के अंदर इलेक्ट्रॉनिक बस का संचालन नहो और इलेक्ट्रॉनिक ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन बंद हो एवं विक्रम ऑटो की परमिट जारी न किया जाए. प्रतिनिधि मंडल में विक्रम यूनियन लक्ष्मण झूला के अध्यक्ष त्रिलोक भंडारी नेपाली फार्म विक्रम यूनियन के अध्यक्ष कमल राणा ऑटो यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र लंबा,ओटो रिक्सा युनियन के उपाध्यक्ष सोहन गौनियाल, टाटा सुमो अध्यक्ष हरीश रावत जी सचिव मुकेश तिवारी जी विजेंद्र कंडारी जी द्वारिका प्रसाद जी गोविंद पयाल उपस्थित थे !!

Related Articles

हिन्दी English