महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ऋषिकेश में सदस्यता अभियान की शुरुवात हुई,प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने किया मार्गदर्शन

- महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ऋषिकेश में सदस्यता अभियान की शुरुवात हुई
- कांग्रेस प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला खुद मौजूद रहीं कार्यक्रम में
- ऋषिकेश में कार्यक्रम अंशुल त्यागी, जिला अध्यक्ष परवादून देहरादून, के नेतृत्व में आयोजित हुआ था
- अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का रखा गया लक्ष

ऋषिकेश : महिला कांग्रेस के 40 वर्ष पूरे होने पर ऋषिकेश में सदस्यता अभियान की शुरुवात की गयी. देश भर में तो हो ही रही है. तीर्थ नगरी से भी शुरुवात हुई. कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची थी. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के निर्देशानुसार एवं ज्योति रौतेला प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस उतराखंड के नेतृत्व एवं आवाहन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. महिला कांग्रेस स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पूरे देश में सदस्यता अभियान की शुरुवात हो चुकी है. ऐसे में आपको बता दें, महिला कांग्रेस द्वारा 15 सितंबर 2024 से देशव्यापी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी सदस्यता अभियान को तीव्र गति देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग की गयी. इस अवसर पर बोलते प्रदेश अध्यक्ष महिला ज्योति रौतेला ने कहा, हमें 10 लाख डिजिटल माध्यम से सदस्य बनाने हैं. ऐसे में हम घर घर जायेंगे. लोगों से मिलेंगे. कांग्रेस की रीति नीति को सामने रखेंगे लोगों के. प्रदेश में अधिक से अधिक सदस्य बनायेंगे. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस स्थापना दिवस के मौक़े पर महिला कांग्रेस की सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए रौतेला ने कहा, संसद हो या सड़क, आधी आबादी की पूरी सुरक्षा और प्रतिनिधित्व की लड़ाई हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक देश की आख़िरी महिला तक न्याय ना पहुंचे।महिला कांग्रेस का मिशन है – “हर महिला का हक, पहुंचे उस तक”…
इससे पहले, रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की उपस्थिती में महिला कांग्रेस द्वारा “सदस्यता अभियान” का शुभारंभ किया।इस दौरान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नजमा खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, जिला अध्यक्ष पूनम सिंह, चन्द्रकला नेगी , पायल बहल , सुशीला बेलवाल शर्मा , अनुराधा तिवारी , गीता कौशल सहित अन्य महिला कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रही. ऋषिकेश में अंशुल त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया, यहाँ पर भी सदस्यता अभियान की शुरुवात हुई. प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला खुद मौजूद रहीं. उन्हूने संबोधित करते हुए हमारा मार्गदर्शन किया. हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है जब भी कोई हमारा संगठन या बरिष्ठ नेता आते हैं. हम कोशिश करेंगे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ सकें. सदस्यता अभियान के तहत. आपको बता दें, ऋषिकेश में कार्यक्रम अंशुल त्यागी, जिला अध्यक्ष परवादून देहरादून, उत्तराखंड महिला कांग्रेस के नेतृत्व में आयोजित हुआ था. इस अवसर पर लोगों में, प्रदेश सचिव, शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, कांग्रेस जिला अध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल, जयेंद्र रमोला, सुधीर राय रावत, अशोक कुमार, हिमांशु कश्यप, आदित्य, राधा रमोला, ममता रमोला आदि लोग मौजूद रहे.