अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी को लेकर गढ़ महिला उत्थान समिति के सदस्यों की बैठक हुई

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  सोमवार को  गढ़ महिला उत्थान समिति के सदस्यों की एक बैठक श्यामपुर स्थित कार्यायल में हुई जिसमें अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 9 मार्च को समिति के द्वारा पारंपरिक नृत्य वेशभूषा प्रतिस्पर्धा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें उत्तराखंडी, गोरखाली, पंजाबी, भोजपुरी सहित अन्य पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन होना है।
समिति की वरिष्ठ सदस्य अंशुल त्यागी व कृष्णा रमोला ने बताया कि उत्तराखंड में उत्तराखंडी परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए हमारी समिति ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में कईं तरीके के कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा तथा लोकनृत्य व साज सज्जा (फैशन शो) की प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा हमारी समिति का उद्देश्य महिला उत्थान एवं उत्तराखंडी संस्कृति एवं लोक पारंपरिक वेशभूषा को जीवन्त रखने का प्रयास है।समिति की सदस्य ऊषा भंडारी व ईशा चौहान ने बताया कि गढ़ महिला उत्थान समिति पूर्व में भी कीर्तन मंडली को सम्मानित कर उनके माध्यम से हमारी सनातनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए कीर्तन का समान भी उपलब्ध कराती आईं हैं और आगे भविष्य में भी महिला उत्थान के कार्य जैसे घर बैठे स्वरोजगार के लिए मुफ्त परीक्षण शिविर आयोजित करना मुख्य उद्देश्य रहेगा ताकि घरेलू महिलाएं घर बैठकर स्वरोजगार सृजित कर अपने परिवार की आर्थिक मदद कर सकें। बैठक में अल्का क्षेत्री, उमा ओबरॉय, लक्ष्मी उनियाल, दीपा चमोली, सुमनरानी, गीता धनाता, सरोजनी थपलियाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English