ऋषिकेश : अखिल भारतीय सीता राम परिवार के सदस्यों ने भी तर्पण कर विदा किये पूर्वज

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने  पितृ मोक्ष अमावस्या के इस अंतिम श्राद्ध पर रविवार को मां गंगा किनारे त्रिवेणी घाट पर    प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय सीता राम परिवार आचार्य नीतीश खंडूरी के साथ सबसे पहले गौमाता को चारा वितरण किया.
तत्पश्चात ऋषि कुंड में त्रिवेणी घाट के निकट अपने पितरों का स्मरण करते हुए परलोक में कल्याण हो. ऐसी शुभेच्छा करते हैं. हमारे पितरों का हमेशा आशीर्वाद बना रहे. यही कामना पितरों से करते हैं. फिर  त्रिवेणी घाट माँ गंगा किनारे माँ गंगा का स्मरण किया.  पूजा प्रार्थना की. सोमवार से  नवदुर्गा का माँ गंगा से आह्वान किया नवरात्रि के इस अवसर पर माता रानी की कृपा सभी भक्तजनों पर बनी रहे. ऐसी कामना की. जिस बाढ़ में उत्तराखंड प्रदेश में अभी कई लोगों ने अपना घरबार कहीं पर अपने खोए हैं. सबके लिए माँ गंगा से प्रार्थना की. आने वाले समय में दोबारा ऐसी परिस्थितियां पैदा न न हो ऐसी कामना की. तत्पश्चात गंगा सफ़ाई की माँ गंगा की सभी भक्त जनों पर कृपा बनी रहे.

Related Articles

हिन्दी English