उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों की हुई बैठक, 6 बरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी हुए सम्मानित

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आयोजित की गई. बैठक में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी तथा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने भी शिरकत की.
बैठक में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी  चैता कंडवाल, गुड्डी डोभाल, सतीश्वरी मनोडी, मुन्नी ध्यानी, वेद प्रकाश शर्मा, बलवीर सिंह नेगी को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा शाल व मोमेन्टो फूल मालाओं से स्वागत किया गया, बैठक में चिनीहकरण, मूल निवास, भू कानून, परिसीमन पर भी वार्ता की गई. इस दौरान,  मुख्य रूप से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, वीर सिंह रावत, सुशील चमोली, डीएस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, गुलाब सिंह रावत, युद्धवीर सिंह चौहान, रुकम पोखरियाल, बिशमबर दत्त डोभाल, देवेश्वर कला, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, बृजेश डोभाल, जुगल किशोर, कुसुम लता शर्मा, समानी भट्ट, जयंती नेगी,प्रेमा नेगी, सुशीला पोखरियाल, उर्मिला डबराल, रूपा धस्माना, कमला रौतेला, यशोदा नेगी, अंजू गैरोला, सतेश्वरी   उनियाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे. बैठक की  अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डीएस गुसाईं ने किया.

Related Articles

हिन्दी English