ऋषिकेश :वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत प्रतीत नगर में हुई बैठक, ग्रामीण और वनकर्मी रहे मौजूद

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत प्रतीत नगर में हुई बैठक, ग्रामीण और वनकर्मी रहे मौजूद, किया जागरूक वाइल्डलाइफ के प्रति

ऋषिकेश : वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत मिलन केंद्र प्रतीत नगर रायवाला में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वन्य जंतु प्रतिपालक प्रशांत रेंजर महेश सेमवाल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नौटियाल एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतीत नगर अनिल कुमार तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।

मोतीचूर रेंजर महेश सेमवाल ने बताया कि 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। जिसमें वाइल्डलाइफ के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिस तरह से वन्य जीव और मानव के बीच का संघर्ष को कम करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। सतर्कता के साथ जानकारी हो तो, जैसे जंगली जानवर जब आबादी में आ जाते हैं तो उनसे कैसे बचाव किया जाए ? जनता का प्रयास भी रहे कि उनको (जंगली जानवरों) बिना हानि पहुंचाए, वापस जंगल भेज दिया जाए, तो ऐसे में वन्य कर्मियों को समय से कॉल कर उनकी हेल्प ली जाए। इसी तरह से जनता को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिता करवाई जा रही हैं। इसके साथ रैल, मोटिवेशनल कार्यक्रम , बाइक रैली रेस का आयोजन होना है। 7 अक्टूबर को राज्यपाल के द्वारा यह सप्ताह का समापन किया जाना है।

ALSO READ:  पिथौरागढ़ DM की पहल पर कनार गाँव का घी का स्टाल लगा डीएम कार्यालय में....जानें

इस अवसर पर वन्यजीव प्रतिपालक प्रशांत हिंदवान, राजाजी के डॉक्टर राकेश नौटियाल, रेंजर महेश सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल, उपप्रधान अंजना चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, उपवन क्षेत्राधिकारी एसपी जखमोला, दिनेश डूंगरियाल, गणेश बहुगुणा, वन दरोगा हरपाल सिंह गुसाईं, मनोज चौहान, आरती पन्त, सुरेन्द्र जोशी आदि मौजूद थे।

ALSO READ:  राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन ने पोस्टमैन डे के अवसर पर ऋषिकेश शहर के सभी पोस्ट मैनों को सम्मानित किया

Related Articles

हिन्दी English