वर्दी में वन दरोगा ने दिया इस्तीफा जनता के सामने, बोले भाजपा वालों ने खून पी रखा है, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

मेरठ : मेरठ में अजीब घटना हुई. सरकारी मुलाजिम ने भरी जनसभा में इस्तीफा दे दिया. आरोप सत्ता पक्ष भाजपा पर लगाया. भाजपा नेताओं से परेशान वर्दी पहने एक वन दरोगा ने भरी सभा में इस्तीफा दे दिया हर कोई हैरान रह गया। सभा में ही उन्होंने मंच से कहा कि विधायक, मंत्री धमकाकर वोट मांगते हैं। बीजेपी वालों ने खून पी रखा है।

वीडियो में देखिये क्या कहा दरोगा और कैसे इस्तीफा दिया..

उनसे परेशान होकर नौकरी छोड़ रहा हूं। अपने समाज के लिए त्यागपत्र दे रहा हूं। इसके बाद वन दरोगा अजित भड़ाना ने रालोद-सपा प्रत्याशी की सभा में ही सपा में शामिल हो गया. वन दरोगा भड़ाना बुलंदशहर जिले में वन विभाग में तैनात रहे हैं।

ALSO READ:  CM की मौजूदगी में देहरादून के नवनिर्वाचित महापौर  सौरभ थपलियाल एवं पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की

वन दरोगा अजित भड़ाना ने हस्तिनापुर से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा के सामने भरी सभा में कहा कि भाजपा नेता अशोक कटारिया का फोन आया, पूछा कहां हो। बताया ड्यूटी पर हूं, तो पूछा वोट किसे कर रहे हो। कहा कि आपके विधायक गाली देते हैं, उनकी गाली सुनें और वोट भी दें। उन्होंने कहा कि कभी दिनेश खटीक, कभी संगीत सोम का फोन आता है, धमकाते हैं। परेशान हो गया हूं मैं। इसलिए त्यागपत्र दे रहा हूं। अपने विभाग को भी पत्र भेज दिया है।इस्तीफा भी साथ ले कर आये थे. बोले इसकी कॉपी में मैंने विभाग को भेज दी है.

ALSO READ:  श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति  विभागीय अधिकारियों -कर्मचारियों के  तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

विधायक मंत्री पर भी लगाए आरोप भड़ाना ने. मंच से माइक हाथ में थामे कहा कि गुर्जरों के लिए बीजेपी का शासन बहुत खराब है। सरकारी नौकरी मिलनी मुश्किल है। ये बीजेपी वाले नौकरी छीन रहे हैं, बताओ मैं क्या करुं। अशोक कटारिया का नाम लेते हुए वन दरोगा ने कहा कि वह मेरे समाज के सम्मानित मंत्री हैं, नौकरी देने के बजाय ले रहे हैं। वन दरोगा ने कहा कि एक भी बालक को नौकरी दी हो तो बताएं। बता दें कि संगीत सोम सरधना से भाजपा विधायक हैं। वहीं हस्तिनापुर से भाजपा के राज्यमंत्री दिनेश खटीक हैं। दिनेश खटीक मौजूदा एमएलए हैं और प्रत्याशी भी हैं।

Related Articles

हिन्दी English