राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में पदक विजेता खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षकों का सम्मान हुआ
ऋषिकेश : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ऋषिकेश द्वारा राष्ट्र खेल दिवस के उपलक्ष में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में आयोजित हुआ, जहां विभिन्न खेलों के 60 राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों और 15 खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।समारोह की अध्यक्षता नगर निगम ऋषिकेश की नि वर्तमान मेयर अनीता ममगाईं ने मुख्य अतिथि के रूप में की। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई तत्पश्चात उन्होंने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और हॉकी के महानायक मेजर ध्यानचंद की जीवनी से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, इसलिए हमें खेल को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए और इसके अद्भुत आनंद को अनुभव करना चाहिए।”
कार्यक्रम का संचालन हिमांशु भट्ट और प्रकाश पांडे द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। मंचासीन अतिथियों में पूर्व वायुसेना अधिकारी, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, पूर्व सेवा निर्मित खेल शिक्षक नागेश राजपूत, और राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ के जिला प्रचारक नितिन, उमाकांत पंत, प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास मौजूद रहे ।स्वागत और सम्मान उद्बोधन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख राम गोपाल रतूड़ी द्वारा किया गया।इस समारोह में नगर उपाध्यक्ष राजेश बडोला, जिला सहसंयोजक अक्षत बिजलवान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष रणकोटी,नगर मंत्री ऋषभ चौहान, जिला विस्तारक अंजली चौहान, शुभम शर्मा, मयंक भट्ट, उपेंद्र, सोनी बर्थवाल उपस्थित रहे।