ऋषिकेश : रायवाला थाना क्षेत्रान्तर्गत हरिपुर कलां में एक निर्माणधीन आश्रम को MDDA ने सील किया

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : गुरुवार को रायवाला थाना क्षेत्रान्तर्गत हरिपुर कलां में एक निर्माणधीन आश्रम को MDDA ने सील कर दिया है।

शैलेन्द्र सिंह नेगी एसडीएम ऋषिकेश ने बताया एसडीएम/संयुक्त सचिव एमडीडीए देहरादून के सीलिंग आदेश के क्रम में हरिपुर कलां गांव में  तहसील ऋषिकेश के अंतर्गत निर्माणाधीन आश्रम को बिल्डिंग बायलॉज के विरुद्ध पाते हुए सुनवाई के उपरांत एमडीडीए टीम द्वारा सील की कार्यवाही की गई।

ALSO READ:  कर्मचारियों के स्थायीकरण, प्रौन्नति, एसीपी के संबंध में बीकेटीसी अध्यक्ष से मिलेगा संघ का प्रतिनिधि मंडल

कार्रवाई के दौरान टीम में  प्रेमपाल सिंह सहायक अभियंता , मनीष रावत अवर अभियंता, मेघराज सुपरवाइजर, एमडीडीए, रिजवान, सुशील सैनी, लेखपाल तहसील ऋषिकेश एवं रायवाला पुलिस उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English