ऋषिकेश में MDDA कार्यालय का हुआ घेराव, दी चेतावनी… Next शहरी विकास मंत्री व  क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल के आवास का होगा 

ख़बर शेयर करें -
  • NSUI अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में MDDA कार्यालय का किया घेराव
  • चेतावनी, जल्द कार्रवाई न करने पर शहरी विकास मंत्री क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल के आवास का घेराव:– हिमांशु जाटव
  • बुधवार को दिनांक 27/11/2024 को NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा किया MDDA कार्यालय का घेराव
  • कोई अधिकारी नहीं था मौजूद कार्यलय में, मौजूद जो महिला कर्मी थी उसी को  सौंपा गया ज्ञापन, अधिकारी बोले सीलिंग में गए हैं 
ऋषिकेश : आशुतोष नगर स्थित MDDA  दफ्तर का  घेराव  किया गया बुधवार को.   छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि MDDA लगातार अवैध निर्माणों के खिलाफ इमानदारी से कार्यवाही करने का दावा करता है परन्तु कई समय से विभागीय अधिकारी दोहरा मानक अपनाते हुऐ कार्यवाही कर रहे हैं आम आदमी पर कार्यवाही करते हैं और रसूखदारों पर कार्यवाही से डरते हैं इसका जीता जागता उदाहरण हैं कि कुछ दिन पूर्व भरत विहार में एक पाँच मंजिला भवन सील किया गया जबकि उसके बगल में छः मंजिला भवन अभी तक लगातार बिना मानचित्र के बेरोकटोक बन रहा है हिमांशु ने बताया कि हरिद्वार मार्ग पर टैम्पो स्टैंड के बगल में १०० गज से कम भूमि पर गंगा तट से  १० मीटर की दूरी पर पाँच मंजिला भवन बिना मानचित्र के बन रहा है और एम्स रोड पर गली नम्बर चार में भी गंगा तट पर एक बहुमंज़िला इमारत जिसके छज्जे सड़क पर निकले हैं परन्तु कई बार समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल पर और लिखित शिकायत पर भी MDDA कोई कार्यवाही नहीं करता है और आपका विभागीय अधिकारी जिनकी कोई पहुँच नहीं है उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। इस दौरान कोई भी अधिकारी कार्यलय में मौजूद नहीं था, जो वहां पर महिला कर्मी थी उसको ज्ञापन सौंपा गया अपनी मांगों को लेकर.  जब अधिकारी को फोन लगाया तो वे बोले सीलिंग कार्रवाई चल रही है उसी में हैं फिर फोन काट दिया.
छात्रसंघ सचिव माधवेंद्र मिश्र ने कहा कि हमें अंदेशा है कहीं ना कहीं विभागीय अधिकारी अवैध निर्माणों में लेनदेन करके दोहरा मानक अपना रहे हैं हमारे साथियों ने कई बार ऋषिकेश कार्यालय में शिकायत की परन्तु यहाँ के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते है हमारी माँग है कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंसीधर तिवारी  इस मामले में कृपया कर संज्ञान लें और अवैध निर्माणों व भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें अन्यथा हमें मजबूर होकर अवैध निर्माणाधीन भवनों के समीप धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा ।मौके पर जिला महासचिव यूथ कांग्रेस हिमांशु कश्यप, दीपक राणा, कार्तिक कुशवाहा, आशीष कटारिया, गौरव जोशी, मानव रावत, अजय भारद्वाज, रविन्द्र नाथ, आयुष तड़ियाल, साहिल भट्ट, पुनीत, पंकज, ऋषभ, अभिषेक, रजत, अंशुल यादव, सुजल थापा, विशाल निषाद, आर्यन, लक्की, अक्षय जाटव, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English