ऋषिकेश में MDDA कार्यालय का हुआ घेराव, दी चेतावनी… Next शहरी विकास मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल के आवास का होगा


- NSUI अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में MDDA कार्यालय का किया घेराव
- चेतावनी, जल्द कार्रवाई न करने पर शहरी विकास मंत्री क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल के आवास का घेराव:– हिमांशु जाटव
- बुधवार को दिनांक 27/11/2024 को NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा किया MDDA कार्यालय का घेराव
- कोई अधिकारी नहीं था मौजूद कार्यलय में, मौजूद जो महिला कर्मी थी उसी को सौंपा गया ज्ञापन, अधिकारी बोले सीलिंग में गए हैं

छात्रसंघ सचिव माधवेंद्र मिश्र ने कहा कि हमें अंदेशा है कहीं ना कहीं विभागीय अधिकारी अवैध निर्माणों में लेनदेन करके दोहरा मानक अपना रहे हैं हमारे साथियों ने कई बार ऋषिकेश कार्यालय में शिकायत की परन्तु यहाँ के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते है हमारी माँग है कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंसीधर तिवारी इस मामले में कृपया कर संज्ञान लें और अवैध निर्माणों व भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें अन्यथा हमें मजबूर होकर अवैध निर्माणाधीन भवनों के समीप धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा ।मौके पर जिला महासचिव यूथ कांग्रेस हिमांशु कश्यप, दीपक राणा, कार्तिक कुशवाहा, आशीष कटारिया, गौरव जोशी, मानव रावत, अजय भारद्वाज, रविन्द्र नाथ, आयुष तड़ियाल, साहिल भट्ट, पुनीत, पंकज, ऋषभ, अभिषेक, रजत, अंशुल यादव, सुजल थापा, विशाल निषाद, आर्यन, लक्की, अक्षय जाटव, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।