रेलवे ट्रैक पर मिला MBBS छात्रा का शव, सहपाठी पर आरोप, गिरफ्तार 

ख़बर शेयर करें -

मुज्जफरनगर :उत्तर प्रदेश के  मुजफ्फरनगर जिले  का मामला है. मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की छात्रा का शव मेडिकल कॉलेज की पीछे रेलवे ट्रैक पर मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. छात्रा का नाम कृतिका  चौहान है. वह औरैया जिले की अजीतमल  की हने वाली थी. जब घटना हुई थी उस वक्त उसके साथ सहपाठी कुनाल सैनी भी था. उसने पुलिस को बताया वे टहलने गए थे तभी मालगाड़ी आ गयी और छात्रा की मौत हो गयी. पुलिस ने कुनाल को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. गुरूवार रात छात्रा का शव होस्टल के पीछे डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर के ट्रैक पर मिला. छात्रा के परिजनों ने  उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. जनपद औरैया की टीचर्स कलोनी निवासी प्रवक्ता राहुल चौहान की पुत्री कृतिका चौहान ने छह माह पूर्व बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था. छात्रा हास्टल में रहती थी. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

ALSO READ:  ऑपरेशन लगाम” के तहत धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर हुड़दंग मचाने वाले 18 व्यक्तियों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही

बताया रात नौ बजे शव की बरामदगी की गई है. उन्होंने बताया कि कृतिका चौहान एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र और सहपाठी कुणाल सैनी निवासी मोहल्ला सैनियन थाना शाहपुर के साथ बाहर घूमने गई थी. यहां पर उसकी मौत हुई है, प्रथम दृष्टया ट्रेन हादसा बताया गया है. उधर, छात्रा के पिता ने मंसूरपुर थाने पर तहरीर देकर उसके सहपाठी कुणाल सैनी पर हत्या का आरोप लगाया है. तहरीर में बताया कि आरोपित उनकी बेटी को बहला फुसलाकर गुरुवार देर रात अपने साथ बाहर ले गया. जहां उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने छात्र कुणाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है उसे गिरफ्तार पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

हिन्दी English