मेयर शम्भू पासवान ने पुरानी चुंगी पर किया सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी पर अब नहीं होगा जल भराव –मेयर
  • सीसी सड़क निर्माण कार्य का मेयर ने किया शुभारंभ

ऋषिकेश :  नगर क्षेत्र में जलभराव की वर्षों पुरानी समस्या को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मेयर शम्भू पासवान ने हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी क्षेत्र में सीसी (कांक्रीट) सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।

ALSO READ:  ऋषिकेश में कांग्रेस का पुतला दहल प्रदर्शन, आरोप, पुलिस सत्ता के दवाब में कर रही छात्रों पर झूठे मुकदमे दर्ज

इस अवसर पर मेयर ने अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों को उच्च गुणवत्ता में कार्य करने और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सड़क बनने से वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।इसके साथ ही मेयर ने परशुराम चौक से लेकर गंगानगर तक चल रहे सड़क डामरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा की।निरीक्षण एवं शुभारंभ के दौरान कई नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से शिवकुमार गौतम, आदेश गोयल, रूपेश गुप्ता, माधवी गुप्ता, उदित जिंदल, सतीश सिंह, वीरेंद्र भारद्वाज, रामकिशन अग्रवाल तथा दीपक बिष्ट शामिल थे।नगर निगम द्वारा यह पहल शहर के विकास और नागरिकों की सुविधा की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

Related Articles

हिन्दी English