ऋषिकेश :  शिवभक्तों की सुविधा के लिए मेयर शंभू पासवान ने रातों-रात भरवाए गड्ढे

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  आगामी नीलकंठ यात्रा सीजन को ध्यान में रखते हुए नगर निगम मेयर शंभू पासवान ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों और मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को तत्काल निर्देश देते हुए घाट चौक और चंद्रभागा पुल पर बने गहरे गड्ढों को रातों-रात भरवाने का आदेश दिया।मेयर के निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभागों ने सड़कों की मरम्मत का कार्य रात में ही संपन्न किया, जिससे शिवभक्तों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो।मेयर के इस संवेदनशील और तत्पर निर्णय से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शहरवासियों ने यात्रा व्यवस्था को लेकर नगर प्रशासन की तत्परता की सराहना की है।

Related Articles

हिन्दी English