देहरादून : ऋषिकेश में सड़कों की बदतर हालत पर मेयर ने सीएम धामी को दी विस्तृत रिपोर्ट, 100 करोड़ की मांग रखी

आपदा में छतिग्रस्त सड़कों के लिए महापौर ने मुख्यमंत्री से की सौ करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित करने की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • मुख्यमंत्री से मिलकर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने दी विस्तृत जानकारी, सौंपा मांगपत्र

देहरादून/ऋषिकेश : नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई ऋषिकेश की विभिन्न सड़कों ,सम्पर्क मार्गों एवं नालियों के निर्माण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निगम प्रशासन को सौ करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित करने की मांग की। इस संदर्भ में महापौर द्वारा एक मांगपत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा गया।

नगर निगम महापौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विगत दिनों प्राकृतिक आपदा के रूप में हुई बारिश के बाबत मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। महापौर ने अवगत कराया कि देवीय आपदा में विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के घरों में घुसे बरसाती पानी से जहाँ आमजनमानस को काफी नुकसान झेलना पड़ा वहीं निगम के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कें, सम्पर्क मार्ग एवं नालियां भी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गये हैं।अनेकों सड़कों पर तो चलना भी अब चुनौतीपूर्ण हो गया है।कई मार्गों पर कीचड़ एवं बरसाती पानी भरा होने की वजह से विभिन्न बीमारियों का खतरा भी लगातार मंडरा रहा है। उक्त तमाम निर्माण कार्य के लिए तकरीबन सौ करोड़ रुपये की अनुमानित लागत है जिसे निगम द्वारा पूर्ण किया जाना संभव नही है।

ALSO READ:  जौलीग्रांट : (पुलिस भर्ती) 500 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 349 परीक्षार्थी रहे उपस्थित, जिनमें से शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा के सभी इवेंट में 273 अभ्यर्थी रहे सफल

अतः संभावित राशि प्रदेश सरकार द्वारा ऋषिकेश नगर निगम को प्रदान की जाये ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्यों को प्रराम्भ कराया जा सके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महापौर को आश्वस्त किया कि आपदा में प्रदेश सरकार लोगों के साथ खड़ी रही है।प्रदेश के तमाम आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता के साथ राहत एवं बचाव, पुनर्वास व पुनर्निर्माण कार्य जारी है।योग नगरी ऋषिकेश की सड़कों के पुनःनिर्माण के लिए भी हर संभव मदद की जायेगी।

Related Articles

हिन्दी English