ऋषिकेश : महापौर अनिता मंमगाईं का हुआ भव्य सम्मान व अभिनंदन, हनुमंत पुरम विकास मंच ने किया कार्यक्रम

देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा गंगानगर क्षेत्र

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम अमृतोत्सव बना रहे हैं । महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद वीर जवानों को समर्पित अमृत महोत्सव ने भारत आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है।

उक्त उदगार महापौर अनीता मंमगाई “हनुमंत पुरम विकास मंच” के तत्वावधान में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी व अमर शहीद के परिजनों के सम्मान समारोह में बोल रही थी उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को भी श्रद्धा पूर्वक नमन किया। इस अवसर पर महापौर अनीता ममगाईं ने देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर सभी नगर वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज जो हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं वह स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीद जवानों के त्याग और बलिदान का प्रतिफल है। इस मौके पर महापौर ने “हनुमंत पुरम विकास मंच” के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा मंच कई वर्षों से लगातार सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और जरूरतमंद के उत्थान के लिए कार्य करते आ रहे है। अन्य संस्थाओं को भी मंच से प्रेरणा लेनी चाहिए ।मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा, महामंत्री अतुल गुप्ता, सचिव जितेंद्र रावत पूर्व सभासद बृजपाल राणा व मंच की महिलाओं व गंगानगर निवासियों ने महापौर का भव्य सम्मान व अभिनंदन शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया।

मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा ने कहा यह देश भक्ति की भावना का कार्यक्रम है यह एक जन आंदोलन है जिसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। महामंत्री अतुल गुप्ता ने कहा आज के दिन ही हमने गुलामी से मुक्ति पाई थी। उन्होंने अपने मंच की गतिविधियों की भी जानकारी दी।कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर ने दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात प्रसिद्ध गायक विजेंद्र वर्मा ने देश भक्ति गीत “है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वही के गाता हूं ” से कार्यक्रम की जबरदस्त शुरुआत की उसके बाद उन्होंने “जहां डाल डॉल पे सोने की चिड़िया करती है बसेरा ” गाकर सभी को सराबोर कर दिया ।

ALSO READ:  प्रदेश भाजपा कार्यालय में नगर निकाय चुनाव के सन्दर्भ में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई

गायक गोपाल भटनागर ने देश भक्ति गीत “संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं’, “ए मेरे प्यारे वतन तुझपे दिल कुर्बान” ,,”हर कर्म हम करेंगे ए वतन तेरे लिए”देश भक्ति मय कर दिया और उसके बाद एक से एक देश भक्ति गीत गाकर वहां उपस्थित लोगों के द्वारा जमकर भारत माता की जय, वंदे मातरम की गूंज उठी ।एडवोकेट योगेश ब्रेजा की दोनों बेटियों बेबी सौम्या ब्रेजा व बेबी अनन्या ब्रेजा ने देशभक्ति गीत गाकर लोगों की वाह वाह लूटी ।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सच्चिदानंद पैन्यूली की दोनों बेटियोंप्रकाशी घिल्डियाल व मधु पंडित व स्वर्गीय मेहताब सिंह बिष्ट के पोत्र अनिल बिष्ट व स्वर्गीय बक्शी राम उल्फत के सुपुत्र अजीत शर्मा को महापौर अनीता मंमगाईं द्वारा शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही इंटरमीडिएट परीक्षा में भारतवर्ष में द्वितीय स्थान व उत्तराखंड में प्रथम स्थान संस्कार ध्यानी को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महापौर ने समाजसेवियों में गंगानगर क्षेत्र के मनोज वर्मा, विजय मोहन ,किशन कुमार गर्ग, राजेश अग्रवाल, नीरज वालिया, पारस कुमार दीपक कुमार, विनय उनियाल आदि को भी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।समारोह की अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय  भगवानदास मुल्तानी  के पुत्र चंद्रभान आसुजा वह संचालन जितेंद्र रावत व राजेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप से किया।स्वतंत्रता दिवस की बेला पर मंच की ओर से अध्यक्ष के के सचदेवा अजय ब्रेजा, गीता सचदेवा व गोल्डी ब्रेजा ने त्रिवेणी घाट में गरीब , निस्सहाय लोगों को मिठाई बी बांटी।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने भेंट की

इस सफल कार्यक्रम में पार्षद अनीता रैना, कमलेश जैन, उमा बृजपाल राणा, पूर्व सभासद बृजपाल राणा, प्यारेलाल जुगरान, योगेश ब्रेजा, राजेश सूद पी डी बिजलवान, राम रतन शर्मा, दिव्यांशु नेगी, अजय ब्रेजा, दिनेश कोठारी, विशाल कक्कड़,  विमल ब्रेजा, मुकेश नेगी, गीता सचदेवा, गोल्डी ब्रेजा, राजेंद्र भोला, जगदीश लाल छोकरा, साहिल ग्रोवर, शुभम मल्होत्रा, संजय खरबंदा, सागर अरोड़ा, सौरभ कालड़ा, विनय भाटिया, हंसराज मंडोलिया, ईशा चावला, विक्रांत अरोड़ा, प्रदीप बक्शी, संदीप विरमानी, संजय कक्कड़, भास्कर कुरियाल,  गुप्ता, बिना कोठारी, शगुन बड़नगर, शिखा ब्रेजा, आशीष नरूला, हरिओम कक्कड़, किरण कुकरेजा तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Related Articles

हिन्दी English