ऋषिकेश एम्स में घायल योगेश डिमरी से मिलने पहुंची नि. महापौर अनिता ममगाईं
नेशनल वाणी डेस्कSeptember 2, 2024
ख़बर शेयर करें -
नि. महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने की निंदा डिमरी पर हमले की, जाना हाल एम्स जाकर, की परिजनों से मुलाकात
1 सितम्बर को इंद्रा नगर में शराब माफिया ने किया था डिमरी पर हमला
2 सितम्बर को विरोध के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार हिस्ट्री शीटर सुनील गंजा को
ऋषिकेश : सोमवार को एम्स ऋषिकेश में घायल योगेश डिमरी का हाल जानने पहुंची नि. महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं. शराब माफिया पर है आरोप डिमरी पर हमला करने का. जो गिरफ्तार भी हो चुका है. नाम है सुनील गंजा. जो खुद एक हिस्ट्री शीटर है. मुलाकात के बाद ममगाईं ने कहा, एम्स अस्पताल में पत्रकार योगेश डिमरी जी के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिए गई. उनकी स्थिति को देखकर मन बहुत दुखी है, कि जिस ऋषिकेश की पुण्य धरती को ऋषि, मुनियों ने अपने जप तप से सींचा है… देश और दुनिया के लोग अध्यात्मिक शांति के लिए ऋषिकेश इस तपस्थली में पहुंचते हैं। आज उस तपोभूमि पर शराब तस्करों के हौसले इस प्रकार से बुलंद है की जो उनके खिलाफ आवाज उठा रहा है, उस पर वह जानलेवा हमला कर रहे हैं. जो की बहुत ही निंदनीय है। पुलिस प्रशासन तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी कर उनको कठोर कानूनी सजा दे. जिससे कि अन्य शराब माफिया भी ऐसे कृत्य करने से पहले 10 बार सोचें। मुलाकात के दौरान उनके साथ नि. पार्षद विजय बडोनी, महामंत्री पंकज शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे.