ऋषिकेश :वन भूमि पर अतिक्रमण मामला, वन मंत्री सुबोध उनियाल से मिले मेयर व अन्य, सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है. उसके बाद ऋषिकेश पहंचने पर वन मंत्री से महापौर शम्भू पासवान व अन्य लोगों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया. मेयर पासवान ने जानकारी देते हुए कहा, “आज नटराज होटल, ऋषिकेश में **वन मंत्री माननीय सुबोध उनियाल जी** के साथ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विषय में सकारात्मक-उन्मुख वार्ता कर ज्ञापन दिया गया ।नगर निगम और जनप्रतिनिधि पूरी मजबूती से **लोगों के हितों के साथ खड़े हैं** और न्यायसंगत समाधान तक निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।



