लखनऊ : अखिलेश यादव से मिले सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी, अटकलें तेज

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ : मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजनीती में एक और परिवर्तन देखने को मिला जब मयंक जोशी ने की अखिलेश यादव से मुलाकात. मयंक जोशी सांसद रीता बहुगुणा के बेटे हैं. इस मुलाकात के अब कई मतलब निकाले जा रहे हैं. दरअसल, रीता बहुगुणा ने भाजपा से बेटे के लिए टिकट मांगा था कैंट विधानसभा क्षेत्र से.

ALSO READ:  नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को गोपेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार

लेकिन अनुशासित पार्टी ने नहीं दिया. इसके बाद रीता बहगुणा जोशी ने कहा था परिवारवाद की बात आती है तो वह सासंद पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. लेकिन बात नहीं सुनी गयी अनुशासित पार्टी में.भाजपा का टिकट कैंट से ब्रजेश पाठक को टिकट दिया गया. कैंट सीट भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है और सुरक्षित सीट मानी जाती है. आपको बता दें, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की बहन हैं रीता बहुगुणा जोशी. कुछ दिन पहले रीता बहुगुणा जोशी ने कहा था मयंक को पार्टी ने टिकट मना कर दिया है ऐसे में वह स्वतंत्र है जो फैसला लें.

Related Articles

हिन्दी English