ऋषिकेश महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ABVP के मयंक भट्ट अध्यक्ष चुने गए


ऋषिकेश : श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2025 ,2026 ऋषिकेश से अध्यक्ष – मयंक भट्ट को (505) वोटों से विजेता घोषित किया गया. कोषाध्यक्ष – आशा चौधरी (612) वोटों से विजेता घोषित किया गया. यू आर – रोहित राम (57) वोटों से विजेता। NSUI के आयुष तडीयाल उपाध्यक्ष चुने गए. इस ऐतिहासिक जीत के लिए विभाग संगठन मंत्री मनीष राय नगर संगठन मंत्री मनु प्रताप सिंह एवं समस्त टीम व विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
