झटका कांग्रेस को…मथुरा दत्त जोशी, विट्टू कर्नाटक, जगत सिंह खाती हुए अब भाजपा के
देहरादून : चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. तीन बड़े नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं. कांग्रेसी तीनों. तीनों दिग्गज हैं. #मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष #महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मथुरा दत्त जोशी जी, पूर्व दर्जाधारी मंत्री व कांग्रेस नेता श्री बिट्टू कर्नाटक जी एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेश महामंत्री जगत सिंह खाती जी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर अनंत शुभकामनाएं।आप सभी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।”