मिशन 800 करोड़ के लक्ष को लेकर ऋषिकेश से दुनिया को दिया “खुश” रहने का सन्देश MAAsterG ने


- ऋषिकेश ने एक विशेष गौरव का अनुभव किया जब प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु MAAsterG पधारे तीर्थनगरी
- ३० दिन की वाणी सुनिए और खुश रहिये: MAAsterG
- विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु MAAsterG अपने ‘हैप्पीनेस गारंटीड’ कार्यक्रम को ऋषिकेश लेकर आए
- गूढ़ आध्यात्मिक विचारों को भी सरल, व्यावहारिक और रोज़मर्रा की भाषा में समझा देते हैं MAAsterG
- MAAsterG ने कहा कि उन्हें 17 साल पहले जीवन में गीता का ज्ञान हुआ
ऋषिकेष : अध्यात्म का अर्थ है…आत्मा को जानना या स्वयं को जानना… यह धार्मिकता से भिन्न है और क्षणिक चीजों से परे जाकर शाश्वत आत्मा को पहचानने तथा उसका बोध करने की प्रक्रिया है. अध्यात्म के माध्यम से व्यक्ति अपने भीतर के गुणों जैसे प्रेम, करुणा और साहस को विकसित करता है और जीवन में स्थायी व सार्थक परिवर्तन लाता है.
इन्हीं सब को आधार मानकर MAAsterG से विख्यात महापुरुष ऋषिकेश पहुंचे थे. जिनका वास्तविक नाम था राजेश कुमार. जो हरियाणा में जन्मे, दिल्ली में पले बढे और मुंबई कार्यस्थली रही. मुंबई में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वे काफी अच्छा कर रहे थे फिर सोचा एवियेशन इंडस्ट्री से जुड़ों. लेकिन शांति नहीं थी. आनंद नहीं था. पैसा था इज्जत थी लेकिन अपनापन नहीं थी. मानसिक शांति नहीं थी. फिर एक दिन उनके गुरु ने कहा ज्ञान की यात्रा में जाओ. कुछ करो विश्व के लिए. फिर शुरू हुई आध्यात्म से जुडी यात्रा…जो अब निरंतर चली जा रही है गंगा के जल की तरह. लोगों के मन को सींच रही है.
शुक्रवार को धर्मगुरु MAAsterG ने पत्रकारों के सामने ऋषिकेश में जग्गनाथ आश्रम में प्रेस वार्ता में अपने विचार रखे उन्हूने कहा, देहरादून, हरिद्वार, मसूरी, ऋषिकेश इसी इलाके से मुझे आत्मज्ञान हुआ. मेरा जीवन परिवर्तन हुआ. उसके बाद आज मैं लोगों का जीवन परिवर्तन कर रहा हूँ. इसी क्षेत्र से 2007 में आत्मबोध (ज्ञानोदय) प्राप्त करने के बाद से MAAsterG जीवन के वास्तविक उद्देश्य को समझने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने “मिशन 800 करोड़” के तहत ऋषिकेश को भी अपनी आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनाकर इसे दुनियाभर के लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम में उन्होंने आज की प्रमुख सामाजिक समस्याओं पर प्रकाश डाला. विशेषकर युवाओं में तेजी से बढ़ रहे मानसिक तनाव, चिंता, अवसाद, नींद की परेशानियाँ, आत्मघाती विचार और नशे की लत जैसे विषयों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा “जब हम आत्मा और जीवन के गहरे ज्ञान को समझ लेते हैं, तब हम अपने सच्चे स्व से जुड़ते हैं। यही जुड़ाव हमें हर परिस्थिति को स्वीकार करने की शक्ति देता है और यही स्वीकार्यता धीरे-धीरे हमें मानसिक शांति और आंतरिक रूपांतरण की ओर ले जाती है।”
MAAsterG की वाणियाँ आज लाखों लोगों के जीवन में बदलाव ला चुकी हैं। उनकी बातों को सुनकर लोगों ने जीवन की कठिन से कठिन स्थितियों का सामना शांति और सहजता से करना सीखा है। वे इस बात के लिए जाने जाते हैं कि वे गूढ़ आध्यात्मिक विचारों को भी सरल, व्यावहारिक और रोज़मर्रा की भाषा में समझा देते हैं। उनकी शिक्षाएँ किसी धर्म या संप्रदाय तक सीमित नहीं हैं. हर व्यक्ति से सीधे संवाद करती हैं, चाहे उसकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो।
पिछले 16 वर्षों से MAAsterG ने अपने अनुभव को लाखों लोगों के साथ एक-एक कर के साझा किया और देखा कि 10 वर्ष के बच्चे से लेकर 80 वर्ष की दादी तक, चार पीढ़ियाँ एक साथ खुश होकर झूम रही थीं। इसी अनुभव के आधार पर दिसंबर 2023 में उन्होंने अपने ज्ञान को पूरी दुनिया तक पहुँचाने का निर्णय लिया और “MAAsterG” के नाम से यात्रा को शुरू किया. गुरु जी के मुताबिक़, सबसे पहले २०२३ में एक बुजुर्ग महिला जो आत्महत्या करने जा रही थी उसको वाणी सुनाई. उसके बाद वह शानदार जीवन जी रही है. ऐसे ही हजारों लोग हैं जो वाणी सुनते हैं और अपने जीवन को एक सुन्दर परिवर्तन की तरफ ले जा रहे हैं.
MAAsterG ने दावा किया है कि 30 दिनों तक उनकी वाणी सुनने से प्रत्येक व्यक्ति को आत्म बोध का ज्ञान प्राप्त होगा। जिससे किसी भी वर्ग या आयु का व्यक्ति ज़ीवन में कभी भी दुखी नहीं होगा। वह किसी भी परिस्थिति में ख़ुश रहकर अपने जीवन को साकार बनाएगा। विशेषकर जो युवा मानसिक तनाव, चिंता, अवसाद, अनिन्द्र, आत्मघाती विचार और नशे की लत जैसे परेशानियों से जूझ रहे हैं। वह युवा उनकी वाणी के माध्यम से अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं।
MAAsterG ने कहा कि उन्हें 17 साल पहले जीवन में गीता का ज्ञान हुआ। जिसके बाद उन्होंने अपनी वाणी से 16 साल तक दुनिया के लाखों लोगों को आत्मबोध का ज्ञान कराया। जिससे लोगों का जीवन खुशहाली से भर गया। इससे प्रेरित होकर उन्होंने 2023 में दुनिया के 800 करोड लोगों में हैप्पीनेस गारंटी देने का लक्ष्य रखा। उन्होंने देश-विदेश में सर्वधर्म कार्यक्रम के माध्यम से लाखों लोगों को हैप्पीनेस की गारंटी दी। इसलिए वह दुनिया के अंतिम छोर तक लोगो को अपनी वाणी से हैप्पीनेस गारंटी देना चाहते हैं।MAAsterG का कहना है कि “रोज़ की एक वाणी रखे दुखों से दूर।” MAAsterG की प्रेरणादायक ‘वाणी’ उनके YouTube चैनल ‘MAAsterG’ पर पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध हैं।