सोमवार को LUCC सोसाइटी के घोटाले, ठगी के खिलाफ ऋषिकेश में धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -
  • सम्बंधित धरना प्रदर्शन के लिए SDM को मंच द्वारा पूर्व सूचित कर दिया गया है -आशुतोष शर्मा 
  • गरीब लोगों के मेहनत की कमाई है, पाई पाई कर लोगों ने जुटाई थी, वे लोग बर्बाद हो रहे हैं, हम लड़ेंगे -आशुतोष शर्मा 
  • इसकी ED से जांच होनी चाहिए, दोषियों से वसूला जाए गरीब लोगों का पैसा जो उन्होंने जमा किया था -आशुतोष शर्मा 
ऋषिकेश : LUCC सोसाइटी ने सैकड़ों घरों को बर्बाद कर दिया है. ऋषिकेश में उसी मामले में सोमवार को आणि १० फ़रवरी को धरना प्रदर्शन होने जा रहा है. तहसील में होगा प्रदर्शन. इस दौरान उत्तर्काहंद जन विकास मंच इसमें सामने आ गया है. मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, हम गरीब लोगों की कमाई को ऐसे नहीं जाने देंगे. हम लड़ेंगे. इस दौरान लोगों से आह्वान किया गया है अधिक से अधिक पहुंचे. आम जन को सूचित करते हुए बैनर में लिखा है,  सभी सम्माननीय सदस्य एवं समस्त कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10 फरवरी दिन सोमवार को तहसील ऋषिकेश में Lucc सोसाइटी को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें आप सभी सम्मानित पीड़ित निवेशकों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है समय सुबह 10:00 बजे सभी ने ऋषिकेश तहसील पहुंचना है और अपने साथ अपने उन सभी पीड़ित साथी सहयोगियों को लेकर पहुंचे जो इस पीड़ा से गुजर रहे  हैं जिसमें मीडिया का भी अहम रोल रहेगा। आपको बता दें, इस मामले में कुछ लोगों के द्वारा शिकायत करने के बाद  पौड़ी पुलिस भी जांच कर रही है, अभी तक ६ लोगों को गिरफ्तार भी  कर चुकी है. पांच पहले हो गए थे, एक को दिल्ली से इसी हफ्ते गिरफ्तार कर लायी है पौड़ी पुलिस. पौड़ी पुलिस के मुताबिक़ ९२ करोड़ का घोटाला /ठगी हुई है. हालाँकि शिकायतकर्ताओं के अनुसार इससे कहीं ज्यादा है, कुछ लोग किन्हीं कारण से  सामने भी नहीं आये हैं… ऋषिकेश की बात करें तो,  सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है मीरा नगर, बापू ग्राम, २० बीघा, सुमन विहार, गीता नगर, गुमानीवाला, श्यामपुर, शिवाजी नगर इत्यादि. लेकिन बड़ा सवाल क्या लोगों की जमा पूंजी वापस मिल पायेगी ?? धरने से सम्बंधित    जो डिजिटल पोस्टर  /बैनर वायरल हो रहा है वह इस प्रकार है – 

Related Articles

हिन्दी English