डोईवाला : अठूरवाला सेक्टर मंजरी ग्रांट परियोजना डोईवाला में UCC के तहत शादी रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया

डोईवाला : आंगनबाड़ी केंद्र बागी अठूरवाला सेक्टर मंजरी ग्रांट परियोजना डोईवाला में आज दिनांक 13-7-2025 को UCC शादी रजिस्ट्रेशन हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ति अर्चना राणा के द्वारा कैंप लगाया गया. जिस की जानकारी आंगनबाड़ी छेत्र में कार्यकर्ती अर्चना राणा द्वारा पहले ही दे दी गई थी, इस UCC पंजीकरण कैंप में भाजपा के डोईवाला मंडल उपाध्यक्ष अंकित काला पंजीकरण में लोगो के सहयोग के लिए सुबह से ही उपस्थित रहे और जन मानस को भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताई, एवं UCC पंजीकरण 27 मार्च 2010 के बाद जिन लोगों की भी शादी हुई है सभी को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आग्रह किया, अठूरावला आंगनबाड़ी में कैम्प सुबह 9 बजे से श्याम 5 बजे तक लगा रहा जिस का आंगनबाड़ी क्षेत्र के सभी लोगों ने UCC पंजीकरण करवा कर लाभ उठाया.