हरेला पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग को लेकर तुंगनाथ से मैराथन टीम पहुंची मुनि की रेती, दिल्ली में सौंपेंगे पीएम को ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -
  • हरेला पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग को लेकर मैराथन दिल्ली में होगा समापन 
  • प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर करेंगे मांग राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की हरेला को 
  • तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर से आरम्भ हुई मैराथन का मुनिकीरेती स्थित शत्रुघ्न घाट  पहुँचने पर हुआ स्वागत 
  • दल ने सर्वप्रथम भगवान आदिबद्रीनारायण श्री शत्रुघ्न जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. उसके पश्चात महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास  महाराज  एवं महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य  ने दल को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी
  • मैराथन में मुख्य धावक अन्तर्राष्ट्रीय धावक  सुनील शर्मा, एवं पेसर धावक कुमारी भागीरथी विष्ट (गोल्डन गर्ल उत्तराखंड) शामिल रहे मौजूद 
मुनि की रेती : शनिवार को यानी  दिनांक 21-09-2024 को उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने के लिए तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर से आरम्भ हुई मैराथन का ऋषिकेश मुनिकीरेती पहुँचने पर अनेकों पूज्य संत-महात्माओं, गंगा गौ सेवा समिति मुनिकीरेती के पदाधिकारियों एवं नगर के गण मान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया.  सायंकाल 5.00 बजे तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के मठ प्रतिनिधि  अभिषेक मैठाणी के नेतृत्व में मैराथन मुनिकीरेती शत्रुघ्न घाट पहुँची मैराथन में मुख्य धावक अन्तर्राष्ट्रीय धावक  सुनील शर्मा, एवं पेसर धावक कुमारी भागीरथी विष्ट (गोल्डन गर्ल उत्तराखंड) शामिल रहे.  मुनिकीरेती पहुँचने पर इस दल ने सर्वप्रथम भगवान आदिबद्रीनारायण श्री शत्रुघ्न जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. उसके पश्चात महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास  महाराज  एवं महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य  ने दल को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी. अभिषेक मैठाणी ने कहा कि यह मैराथन 19 सितम्बर को तृतीय केदार श्री तुंगनाथ से प्रारम्भ हुई थी और 24 सितम्बर को दिल्ली में उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने के लिए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  को  ज्ञापन सौंपा जाएगा  उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण संवर्द्धन के लिए हरेला पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाना चाहिए. इस शुभ अवसर पर गंगा गौ सेवा समिति के सचिव रमाबल्लभ भट्ट, दरम्यान सिंह रावत, सुनील कपरुवान,  मधुलिका द्विवेदी, मेजर बिपिन सेमवाल, दिनेश सेमवाल ,अशोक क्रेजी, सुरेन्द्र भंडारी, सूर्य चन्द सिंह चौहान,  सुशीला सेमवाल, योगेश उनियाल,  रीना उनियाल,  कमल सिंह राणा, घनश्याम नौटियाल, हरिचरण सिंह, महिपाल विष्ट, इन्द्रा आर्य, आचार्य सुभाष चन्द्र डोभाल  सहित नगर के अनेक लोगों ने दल का स्वागत कर शुभकामनाएं दी.  स्वागत कार्यक्रम के बाद माँ गंगा की दैनिक आरती सम्पन्न हुई जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. इस दौरान  आरती में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी मैराथन दल का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

हिन्दी English