हरेला पर्व पर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास में आयोजित हुए अनेकों कार्यक्रम

ऋषिकेश : आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा हरेला सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के तहत विद्या भारती योजनानुसार छात्र छात्राओं को 15 जुलाई से 20 जुलाई तक अनेकों कार्यक्रम किए गए जिसके अंतर्गत छात्र छात्राओं ने अपने घरों में व विद्यालय के आस पास के क्षेत्रों में हरेला पर्व को बड़े उत्साह से मनाया व प्रत्येक छात्र व विद्यालय परिवार ने वृक्षारोपण किया साथ ही पेड़ो की रक्षा करने का एवं अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।विद्यालय के पर्यावरण प्रमुख राजेश शर्मा ने बताया कि हरेला सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं को हरेला पर भाषण प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता, व क्विज कंपीटिशन इत्यादि जैसे अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए।

हरेला पर्व के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी को हरेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये पर्व सभी के जीवन के खुशहाली लाएं ओर सभी छात्र छात्राओं को अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।इस पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि हमने विद्यालय के निकट मैदान में अनेकों औषधीय पौधे जैसे आंवला,तुलसी नीम इत्यादि के पौधे रोपित किए।इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने कहा कि “एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान है” इसलिए हम जो भी वृक्ष लगाए उसका पालन पोषण भी करे तभी हरेला पर्व सिद्ध व सार्थक होगा।